ई-कॉमर्स दिग्गज अलीबाबा का अमेरिका के ऑनलाइन मार्केट में छा जाने की पहली कोशिश को बड़ा झटका लगा है. नैसडैक के मुताबिक, अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड ने अपनी अमेरिकी सब्सिडियरी 11मेन (11Main) को बेचने का फैसला किया है. अलीबाबा ने ई-कॉमर्स की स्टार्टअप अमेरिकी कंपनी ओपनस्काई (OpenSky) के साथ डील कर रही है.
अलीबाबा और ओपनस्काई के बीच स्टॉक-स्वैप डील के तहत अलीबाबा न्यूयार्क आधारित ओपनस्काई के 37.6 फीसदी हिस्सेदारी ले रहा और इसके साथ ही अपनी वेबसाइट 11 मेन के मैनेजमेंट का विलय ओपन स्काई के साथ कर रहा है. गौरतलब है कि इस डील के लिए अभी वित्तीय मसौदे का खुलासा नहीं किया गया है.
अलीबाबा के प्रमुख जैक मा ने हाल में अमेरिकी के ई-कॉमर्स बाजार पर कब्जा करने के लिए अमेरिकी शेयर बाजार में लिस्ट होने की कवायद की थी. इसके साथ ही जून 2014 में अलीबाबा ने 11मेन वेबसाइट लॉंच की थी. लेकिन यह बाजार में अपनी जगह बनाने की पहली कोशिश में विफल रही. मसौदे के मुताबिक, अलीबाबा की 11मेन वेबसाइट फिलहाल अलग से काम करती रहेगी.
गौरतलब है कि 11 मेन वेबसाइट की लांच के समय अलीबाबा ने दावा किया था कि उसके पास अपनी वेबसाइट को पॉपुलर बनाने के लिए ठोस मार्केटिंग स्ट्रैटेजी है. वहीं, कंपनी सूत्रों की माने तो अलीबाबा की अमेरिकी इकाई को अलीबाबा हेडक्वार्टर से ज्यादा सपोर्ट नहीं मिला जिसके कारण वह अमेरिकी बाजार में सफल नहीं हो पाई.