वित्तमंत्री अरुण जेटली राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना हो गए हैं. इसके बाद बजट के आज ही पेश होने की उम्मीद बढ़ गई है. ऐसी खबर है कि केरल से सांसद और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के नेता ई अहमद के निधन के चलते आज संसद की कार्यवाही को स्थगित किया जा सकता है. वित्त राज्यमंत्री संतोष गंगवार ने माना है कि बजट को गुरुवार तक के लिए टाला जा सकता है. हालांकि इस बारे में आखिरी फैसला लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को लेना है.
10 बजे होगा फैसलासूत्रों के मुताबिक इस बारे में आखिरी फैसला आज सुबह 10 बजे लोकसभा स्पीकर के साथ बैठक के बाद लिया जाएगा. सरकार बजट को टालने से पहले सभी पार्टियों की राय लेगी. इस मामले में कांग्रेस 9.30 बजे बैठक करने जा रही है. सरकार के पास एक विकल्प बजट पेश करने के बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित करने का है. लेकिन ये पार्टियों के बीच आम सहमति पर निर्भर करेगा. माना जा रहा कि कांग्रेस बजट को टालने पर अड़ी है. जबकि सरकार चाहती है कि बजट आज पेश हो.
क्या कहते हैं विशेषज्ञ?
संवैधानिक मामलों के जानकार सुभाष कश्यप की राय में ई अहमद को गुरुवार के दिन केरल में सुपुर्द-ए-खाक किया जाना है. लिहाजा लोकसभा अध्यक्ष संसद को कल स्थगित कर सकती हैं. उनकी राय में आज सरकार अहमद को श्रद्धांजलि देने के बाद बजट को सदन में पेश कर सकती है.
देर रात हुआ था अहमद का निधन
पूर्व मंत्री ई अहमद को मंगलवार के दिन संसद की कार्यवाही के दौरान दिल का दौरा पड़ा था. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका था. बीती रात उन्होंने दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में दम तोड़ दिया था. ये डेढ़ सौ साल में पहला मौका था जब बजट फरवरी के आखिरी महीने के बजाए 1 फरवरी को पेश हो रहा था.