scorecardresearch
 

8 फीसदी रहेगी विकास दर: जेटली

भारत में भले ही मोदी सरकार सुषमा विवाद पर घिरी हो पर वित्त मंत्री अरुण जेटली 10 दिन के अपने अमरीकी दौरे पर है. जंहा उन्होंने एक साल की मोदी सरकार  की जमकर तारीफ की.

Advertisement
X
अरुण जेटली
अरुण जेटली

भारत में भले ही मोदी सरकार सुषमा विवाद पर घिरी हो पर वित्त मंत्री अरुण जेटली 10 दिन के अपने अमरीकी दौरे पर है. जंहा उन्होंने एक साल की मोदी सरकार  की जमकर तारीफ की.

Advertisement

जेटली ने एक समाचार चैनल से कहा भारतीय अर्थव्यवस्था की विश्वसनीयता लगभग फिर से स्थापित हो गई है और हमारा मानना है कि 7.5 प्रतिशत की वृद्धि दर हमारी बेहतरीन संभावित आर्थिक वृद्धि दर नहीं है, हममें इससे बहुत बेहतर करने की क्षमता है.

वित्त मंत्री यंही नहीं रुके और अनुमान जाहिर करते हुए कहा कि सरकार भविष्य में अपेक्षाकृत अधिक आर्थिक वृद्धि दर का लक्ष्य रखेगी. उन्होंने कहा मुझे लगता है कि इस साल के अंत तक हमारी विकास दर निश्चित तौर पर करीब 8 प्रतिशत रहेगी. भविष्य के लिए मैं आशावादी हूं ... हमारा लक्ष्य उच्चतर होगा.

वित्त मंत्री से कुछ सवाल भी हुए:

क्या भारत, चीन के मुकाबले निवेश का बेहतर विकल्प है?
जेटली ने कहा कि वह दोनों देशों के बीच कोई तुलना नहीं करते क्योंकि हमने हाल के वर्षों में वृद्धि दर्ज की है जबकि चीन पिछले तीन दशक से लगातार नौ प्रतिशत से अधिक वृद्धि दर दर्ज करता रहा है. हम वास्तविक तौर पर चीन से बराबरी कर सकें इसके लिए हमें बहुत लंबा सफर तय करना है. इसलिए मैं अपेक्षाकृत यह चाहूंगा कि भारत एक-दो दशक तक 8-9 प्रतिशत की दर से वृद्धि दर्ज करे, तभी इसकी पूरी संभावनाएं वास्तविक रूप अख्तियार कर पाएंगी.

Advertisement

भारत में नवीकृत कर आतंकवाद (टैक्स टेररिज्म )?
जेटली ने कहा यह पारिभाषिक शब्द मैंने ही गढ़ा है, इसलिए मेरी जिम्मेदारी है कि मैं यह सुनिश्चित करूं कि भारत में यह दोबारा न हो. उन्होंने कहा कि जहां तक प्रत्यक्ष कर का सवाल है, सरकार भारत में अब तक की सबसे प्रगतिशील प्रत्यक्ष कराधान प्रणाली की रूपरेखा का अनुसरण कर रही है. उन्होंने कहा उस तरह की आक्रामक विरोधाभासी कर प्रणाली का दौर खत्म हो गया है. हमारे पास अपेक्षाकृत ज्यादा कर अनुकूल प्रणाली होगी.....अगले चार साल में प्रत्यक्ष कार्पोरेट कर घटाकर 25 प्रतिशत करने की घोषणा की थी जो वैश्विक स्तर पर बेहद प्रतिस्पर्धी दर है.

 

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement