वित्तीय परेशानियों का सामना कर रही जेट एयरवेज ने अब इकोनॉमी क्लास में फ्री खाना न देने का फैसला लिया है. एयरलाइन के मुताबिक 25 सितंबर के बाद होने वाली बुकिंग के लिए यह नया नियम लागू होगा.
एयरलाइन ने बताया कि 'इकोनॉमी लाइट' और 'इकोनॉमी डील' की श्रेणी में टिकट बुक करने वालों को 28 सितंबर से इसका फायदा नहीं मिल पाएगा.
मौजूदा समय में टिकट किराये में ही खाने का खर्च भी शामिल होता है. जेट एयरवेज ने कहा कि 25 सितंबर से इकोनॉमी से सफर करने वाले यात्री. 'लाइट/डील के तहत टिकट बुक करने वाले यात्रियों को अब न सिर्फ सस्ता टिकट मिलेगा. बल्कि वे ऑन-बोर्ड मेन्यू में से अपनी पंसद का खाना भी खरीद सकेंगे.''
एयरलाइन ने कहा कि हम इन बदलावों को समझते हैं और हम अपनी सेवाओं के प्रारूप सभी ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार कर रहे हैं. इस दिशा में हमने सबसे पहले 2016 में कदम उठाया था. तब हमने फेयर च्वॉइस कॉन्सेप्ट लाया था.
एयरलाइन के सीनियर वाइस-प्रेसिडेंट (सेल्स एंड डिस्ट्रीब्यूशन) राज शिवकुमार ने कहा कि हमारा ये नया फैसला यात्रियों को चुनने की आजादी देने के लिए लिया गया है. इससे हम उन्हें बेहतर चुनाव और सुविधाएं दे सकेंगे.
मौजूदा समय में जेट एयरवेज इकोनॉमी में 5 तरह के किराये के विकल्प उपलब्ध कराती है. इसमें 'लाइट', 'डील', 'सेवर', 'क्लासिक' और 'फ्लेक्स' शामिल है.