जेट एयरवेज में टॉप लेवल ऑफिसर्स का कंपनी छोड़ना जारी है. कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर और कार्यवाहक सीईओ रविशंकर गोपालकृष्णन ने भी शुक्रवार को कंपनी से इस्तीफा दे दिया. जेट एयरवेज ने इस बारे में बंबई शेयर बाजार को सूचना दी कि रविशंकर गोपालकृष्णन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि कंपनी ने उनके इस्तीफे के कारणों का खुलासा नहीं किया है.
गोपालकृष्णन ने महज चार महीने पहले ही सीईओ का अतिरिक्त कार्यभार संभाला था. जनवरी के मध्य में गैरी टूमे की ओर से सीईओ पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद गोपालकृष्णन को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी. सूत्रों ने कहा कि गोपालकृष्णन ने पिछले महीने ही इस्तीफा दे दिया था और वह 5 मई तक कंपनी में अपनी सेवाएं दे सकते हैं.
गौरतलब है कि पिछले साल अप्रैल में जेट द्वारा एतिहाद के साथ सौदे की घोषणा के तुरंत बाद सीईओ निकोस करदासिस ने कंपनी छोड़ दी थी. इसके बाद टूमे को कंपनी का सीईओ बनाकर लाया गया था, लेकिन उन्होंने भी 6 माह से कुछ अधिक समय में ही इस्तीफा दे दिया.