कर्ज में डूबी एयरलाइन जेट एयरवेज के संकट को लेकर अब सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है. इस मामले को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार एक दिवालिया होने वाली एयरलाइन को बेलआउट पैकेज दे रही है. रणदीप सुरजेवाला ने तंज लहजे में कहा कि जाते-जाते पीएम मोदी जेट पर सवार होना चाहते हैं.
सुरजेवाला ने कहा, ''जो खबरें आ रही हैं उसके मुताबिक बैंक अपने कर्ज को शेयर में कनवर्ट करेंगे. अब जिन बैंकों ने एयरलाइन को कर्ज दे रखा है वो दिवालिया कंपनी का जहाज उड़ाएंगे. ये मोदी जी का आदेश है.'' उन्होंने सवाल पूछा कि मोदी सरकार बेल आउट पैकेज क्यों दे रही है. क्या जनता की गाढ़ी कमाई लूटने का यह नया मॉडल है. जेट के 51 प्रतिशत मालिक नरेश गोयल हैं जो कि NRI हैं. कंपनी पर वित्तीय अनियमितता का आरोप भी है.
जाते-जाते मोदी जी जनता के पैसे से 'Jet' पर सवार होना चाहते हैं !
Why is Modi Govt giving ‘Bailout Package’ to bankrupt corporate entity like Jet Airways owned by Foreign Investors, out of public money, but not India’s debt ridden Farmers ?
Our Statement on #JetAirwayBailOut- pic.twitter.com/Xy0FQIllvu
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 20, 2019
सुरजेवाला ने मोदी सरकार से कहा कि सरकार बेल आउट पैकेज दे रही है जबकि सरकार के पास बेरोजगार युवाओं के लिये पैसे नहीं हैं. उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार एयरलाइंस का निजीकरण कर रही है जबकि दूसरी तरफ बेलआउट पैकेज दे रही है. इससे पहले सुरजेवाला ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि भाजपा की 'पकौड़ा-पान' नीति के कारण - 4.7 करोड़ युवाओं को अपनी नौकरियों से हाथ धोना पड़ गया है. उन्होंने कहा कि 10 करोड़ नौकरी देने का वादा था लेकिन 4.7 करोड़ नौकरियां छीन ली गईं.
बता दें कि पिछले कुछ महीनों से जेट एयरवेज पर कर्ज की बोझ पर बढ़ता जा रहा है. नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) की मानें तो इस समय केवल 41 विमान ही परिचालन के लिए उपलब्ध हैं, जबकि एयरलाइन के पास कुल 119 विमान हैं. यानी 78 विमान खड़े हैं. फिलहाल बेड़े में शामिल 41 विमानों से 603 घरेलू और 382 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें जारी हैं.