आने वाले समय में आप अपनी पॉकेट पर बिना ज्यादा लोड डाले हवाई यात्रा कर सकेंगे. एक के बाद एक कई एयरलाइंस ने सस्ते टिकट ऑफर किए हैं. देश की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइंस जेट एयरवेज ने बेहद सस्ती दरों पर 20 लाख टिकट बेचने की स्कीम शुरू की है.
टिकटों की कीमत 2,250 रुपए से शुरू होगी, जो आम दिनों में किराए की लगभग आधी है. इस तरह एयरलाइंस कुछ जगहों के लिए तो राजधानी एक्सप्रेस से भी कम किराए में हवाई यात्रा का मौका दे रही है.
इंडिगो और गोएयर ने भी सस्ते किए किराए
जेट के बाद इंडिगो और गोएयर ने 21 मार्च की बैंगलोर-मुंबई की एक फ्लाइट के लिए 2,600 रुपए का शुरुआती टिकट ऑफर किया. इसी तारीख के लिए नई दिल्ली-मुंबई की फ्लाइट के लिए इंडिगो ने 3,287 रुपए में टिकट की पेशकश की है. इससे पहले स्पाइसजेट ने सस्ते टिकट ऑफर किए थे.
जेट एयरवेज की इकॉनमी क्लास की इन 20 लाख टिकटों से 31 दिसंबर तक देश में 57 जगहों की यात्रा की जा सकेगी, लेकिन बुकिंग 24 फरवरी तक करानी होगी.
750 किलोमीटर तक- 2,250 रुपए
750 से 1000 किलोमीटर- 2,850 रुपए
1000 से 1400 किलोमीटर- 3,300 रुपए
1400 किलोमीटर से ज्यादा- 3,800 रुपए
पिछले महीने स्पाइसजेट ने सस्ती दरों पर 10 लाख टिकटों का ऑफर दिया था, जो हाथों-हाथ बिक गए, हालांकि तब एविएशन रेग्युलेटर नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने ऐसे ऑफर्स को एयरलाइनों की वित्तीय हालत के लिए खतरनाक बताते हुए एयरलाइंस को चेताया था. लेकिन कंपनियां इसे तवज्जो नहीं दे रही हैं.
एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में और कंपनियां अगर इस लड़ाई में कूदती हैं, तो पैसेंजरों को कई दिलचस्प ऑफर मिल सकते हैं.