scorecardresearch
 

जेट संकट पर आज हो सकता है फैसला, पायलटों ने PM से की अपील

आर्थ‍िक रूप से खस्ताहाल हो चुके जेट एयरवेज के भविष्य को तय करने के लिए सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. यह उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक में एयरलाइंस को कर्ज देने वाले बैंक तत्काल राहत फंड जारी करने पर राजी हो जाएंगे.

Advertisement
X
आर्थि‍क रूप से खस्ताहाल हो चुकी है जेट एयरवेज (फोटो: रायटर्स)
आर्थि‍क रूप से खस्ताहाल हो चुकी है जेट एयरवेज (फोटो: रायटर्स)

Advertisement

गंभीर संकट से जूझ रहे जेट एयरवेज के भविष्य को तय करने के लिए सोमवार यानी आज एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. एयरलाइंस का प्रबंधन यह उम्मीद कर रहा है कि सोमवार को होने वाली बैठक में तत्काल फंड जारी करने के लिए कर्जदाता राजी हो जाएंगे. हालांकि, अभी तक बैंकों ने 1,500 करोड़ रुपये के रिलीफ फंड में से महज 200 करोड़ रुपये जारी किए हैं. दूसरी तरफ, सोमवार की बैठक को देखते हुए ही जेट एयरवेज के पायलट्स यूनियन ने 'वेतन नहीं तो काम नहीं' का अपना फैसला टाल दिया है.

पायलटों ने PM से की अपील

इसके अलावा जेट एयरवेज के पायलटों के संगठन ने भारतीय स्टेट बैंक से 1,500 करोड़ रुपये जारी करने की अपील की है. संगठन ने कंपनी में काम कर रहे 20 हजार लोगों की नौकरियां बचाने की भी अपील प्रधानमंत्री से की. जेट एयरवेज के पायलटों के संगठन नेशनल एविएटर्स गिल्ड के उपाध्यक्ष आदिम वालियानी ने कहा, ‘‘हम कंपनी का परिचालन जारी रखने के लिये भारतीय स्टेट बैंक से 1,500 करोड़ रुपये जारी करने की अपील करते हैं. हम प्रधानमंत्री से भी अपील करते हैं कि वे कंपनी में काम कर रहे 20 हजार लोगों की नौकरियां बचायें.’’

Advertisement

सोमवार की बैठक में ही कर्जदाताओं का अगुआ एसबीआई औपचारिक रूप से यह भी घोषणा कर सकता है कि किन कंपनियों ने एयरलाइंस में हिस्सेदारी के लिए रुचि (एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट) दिखाई है. जो कंपनियां क्वालिफाई करेंगी उनको 30 अप्रैल तक ऑफर जमा करना होगा. अंतिम डील होने में कई महीने लग सकते हैं. गौरतलब है कि जेट एयरवेज पर करीब 8,000 करोड़ रुपये का कर्ज है और कंपनी पिछले साल से ही गंभीर आर्थ‍िक संकट से गुजर रही है.

नेशनल एविएटर्स गिल्ड (एनएजी) के एक सदस्य के अनुसार, पायलट सोमवार की बैठक के परिणाम का इंतजार करेंगे. उम्मीद है कि विमानन कंपनी का प्रबंधन बैंकों के समक्ष धन डालने की एक नई योजना पेश करेगा. यूनियन ने अपने सदस्यों से आग्रह किया है कि वे सभी सोमवार 10 बजे सिरोया सेंटर पर जमा हों.

एनएजी ने एक बयान में कहा है, 'हमारी जानकारी में यह बात आई है कि सोमवार को सुबह विमानन कंपनी प्रबंधन और एसबीआई के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है.' बयान में कहा गया है, 'बैठक को देखते हुए सदस्यों ने अपने टीम लीडर्स के जरिए अनुरोध किया है कि 'वेतन नहीं तो काम नहीं' का निर्णय टाल दिया जाए और विमानन कंपनी को एक और जीवनदान दिया जाए. लिहाजा फैसला फिलहाल टाल दिया गया है.'

Advertisement

बयान में कहा गया है, 'जगह और समिति के सदस्यों की उपलब्धता के अनुसार एक खुली बैठक थोड़ी देर में बुलाई जाएगी. हम अपने सदस्यों से आग्रह करते हैं कि वे बड़ी संख्या में उपस्थिति रहें.' यूनियन ने 31 मार्च को अपनी पिछली खुली बैठक में उड़ान न भरने के निर्णय को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया था. विमानन कंपनी गंभीर संकट से गुजर रही है और कंपनी की अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित कर दी गई हैं. फिलहाल जेट सात विमानों को संचालन कर रही है, वह भी घरेलू उड़ानों में. कंपनी के 80 फीसदी विमान सेवा से बाहर हो गए हैं, क्योंकि ठेकेदारों ने किराए का भुगतान न होने के कारण विमान देने से इंकार कर दिए हैं.

कंपनी ने रविवार को कहा कि उसने पश्चिम यानी एम्सटर्डम, लंदन और पेरिस के लिए अपनी उड़ानों को 16 अप्रैल तक के लिए रद्द कर दिए हैं. हालांकि पायलटों के हड़ताल से एयरलाइंस पर कोई ज्यादा असर नहीं पड़ने वाला, क्योंकि वह पहले से काफी कामकाज बंद कर चुकी है. कभी 124 विमानों से संचालित होने वाली एयरलाइंस आज महज 7 विमान उड़ा रही है.

Advertisement
Advertisement