बजट एयरलाइंस स्पाइसजेट द्वारा घरेलू नेटवर्क पर 499 रुपये के किराये की पेशकश और के एक दिन बाद अब जेट एयरवेज भी इस होड़ में शामिल हो गई है. एयरलाइंस ने सीमित अवधि के लिए अपनी घरेलू उड़ानों पर इकनॉमी क्लास में 500 रुपये किराये की पेशकश की है.
एयरलाइंस की विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘सांविधिक करों (statutory taxes) को अलग कर जेट एयरवेज का किराया 500 रुपये से शुरू होगा. एयरलाइंस के घरेलू नेटवर्क पर यात्रियों को सभी गंतव्यों के लिए किराये में अच्छी खासी छूट दी जाएगी.’
इस पेशकश के तहत बुकिंग बुधवार से सिर्फ दो दिन तक होगी. एयरलाइंस ने कहा है कि इस पेशकश के तहत यात्रा की सुविधा 16 जनवरी, 2015 से ही मिलेगी. इसमें कहा गया है कि यह पेशकश एयरलाइंस की घरेलू नेटवर्क पर सीधी उड़ानों के लिए ही वैध होगी और इसमें ग्रुप बुकिंग शामिल नहीं होगी.
इसी फेयर वार में इंडिगो ने भी मंगलवार को सस्ते टिकट स्कीम की घोषणा की. किराए पर छूट की इस योजना के तहत एक ओर का किराया 999 रुपये होगा, जिसमें सभी कुछ शामिल होगा.