scorecardresearch
 

जेट एयरवेज को बर्बादी से बचाने के लिए पायलटों ने PM मोदी को लिखा लेटर

Jet Airways Pilot खस्ताहाल एयरलाइंस जेट एयरवेज के पायलट ने अपने कई महीनों के लंबित वेतन को दिलाने और कंपनी की स्थ‍िति सुधारने के लिए पीएम मोदी को लेटर लिखकर गुहार लगाई है.

Advertisement
X
आर्थि‍क रूप से खस्ताहाल हो चुकी है जेट एयरवेज (फोटो: रायटर्स)
आर्थि‍क रूप से खस्ताहाल हो चुकी है जेट एयरवेज (फोटो: रायटर्स)

Advertisement

आर्थिक रूप से खस्ताहाल हो चुके जेट एयरवेज के पायलट्स ने पीएम नरेंद्र मोदी और नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु से कंपनी को बचाने के लिए दखल देने और उनका लंबित वेतन जल्दी दिलाने की मांग की है. पायलटों ने कहा है कि एयरलाइंस के बर्बाद होने से हजारों लोग बेरोजगार हो जाएंगे और किराया भी बढ़ जाएगा. दूसरी तरफ, जेट के 260 पायलट नौकरी के लिए उसके प्रतिस्पर्धी एयरलाइंस स्पाइसजेट में नौकरी हासिल करने की कोशिश में लगे हैं. इससे कंपनी की मुश्किल और बढ़ सकती हैं.

जेट एयरवेज के भारतीय पायलटों की रजिस्टर्ड ट्रेड यूनियन नेशनल एविएटर्स गिल्ड (NAG) ने इस लेटर में लिखा है, 'हमें आशंका है कि एयरलाइन बर्बादी की कगार पर है. इससे हजारों लोग बेरोजगार हो जाएंगे. इससे भारतीय एविएशन जगत की तस्वीर बदल जाएगी, क्योंकि किरायों में बढ़त होगी, क्षमता में कटौती होगी और यात्रियों को काफी असुविधा होगी.'

Advertisement

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही पायलटों ने यह चेतावनी दी थी कि 31 मार्च तक उनकी पेन्डिंग सैलरी नहीं मिली, तो वे 1 अप्रैल से हड़ताल पर चले जाएंगे. एनएजी ने अपने लेटर में कहा है कि एयरलाइन आर्थ‍िक रूप से काफी कठिनाई से गुजर रहा है, लेकिन पायलट और इंजीनियरों को छोड़कर बाकी सभी कर्मचारियों को समय से वेतन मिल रहा है.

गौरतलब है कि नरेश गोयल के स्वामित्व वाला जेट एयरवेज अपने पिछले 25 साल के इतिहास के सबसे बड़े वित्तीय संकट का सामना कर रहा है. कंपनी पर करीब 8,500 करोड़ रुपये का कर्ज है. कंपनी के 120 प्लेन के बेड़े में से करीब एक-तिहाई खड़े हो गए हैं और पहले रोज संचालित 450 उड़ानों के मुकाबले कंपनी सिर्फ 150 फ्लाइट का संचालन कर रही है. कंपनी अपने बैंकों का कर्ज नहीं चुका रही और सप्लायर्स का भुगतान भी नहीं कर पा रही. भारतीय स्टेट बैंक कंपनी को बचाने के लिए एक बेलआउट पैकेज तैयार कर रही है.

260 पायलट ने स्पाइस जेट से मांगी नौकरी

इस बीच, कंपनी की खस्ताहाली से परेशान 260 पायलटों ने एक दूसरी प्रमुख एयरलाइंस स्पाइसजेट में नौकरी के लिए आवेदन किया है. स्पाइसजेट ने बुधवार को नौकरी के लिए ओपन इंटरव्यू सेशन आयोजित किया था. इस इंटरव्यू में जेट के 250 पायलट शामिल हुए. समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक इनमें 150 सीनियर कमांडर शामिल हैं. दोनों एयरलाइंस बोइंग विमान से उड़ान संचालित करते हैं, इसलिए जेट के पायलट के लिए स्पाइसजेट में काम करना आसान है. जेट में फिलहाल 1,900 पायलट हैं. अगर एक साथ 260 पायलट ने नौकरी छोड़ दी तो जेट के लिए एक और बड़ी मुश्किल खड़ी हो जाएगी.

Advertisement
Advertisement