scorecardresearch
 

जेट एयरवेज के पायलटों ने बकाया वेतन पर प्रबंधन को चेतावनी दी

जेट एयरवेज के पायलटों ने विमानन कंपनी के प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि कंपनी 20 अगस्त तक 100 करोड़ रुपये के बकाया भुगतान की कोई ठोस योजना पेश करने में विफल होती है, तो वह आंदोलन करेंगे.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

जेट एयरवेज के पायलटों ने विमानन कंपनी के प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि कंपनी 20 अगस्त तक 100 करोड़ रुपये के बकाया भुगतान की कोई ठोस योजना पेश करने में विफल होती है, तो वह आंदोलन करेंगे.

Advertisement

हालांकि जेट एयरवेज ने पायलटों की इस प्रकार की किसी भी चेतावनी से इनकार किया है. हालांकि कि खबरों की माने तो यह चेतावनी ऐसे समय आई है, जब सोमवार को विमानन कंपनी अपनी पहली तिमाही की परिणामों की घोषणा के लिए सालाना आम बैठक करने वाली है. इस बैठक में जेट एयरवेज के चेयरमैन नरेश गोयल और एतिहाद के मुख्य कार्यकारी और अध्यक्ष जेम्स होगन शामिल होंगे.

गौरतलब है कि गल्फ की विमानन कंपनी एतिहाद ने जेट एयरवेज की 24 फीसद हिस्सेदारी अधिग्रहित करने के लिए 2,058 करोड़ रुपये का निवेश किया है. जेट एयरवेज के पास 1,100 पायलट हैं. 2009 में अपने दो सहकर्मियों की बर्खास्तगी के विरोध में कंपनी के पायलटों ने एक सप्ताह की हड़ताल कर दी थी.

जेट एयरवेज के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘ऐसी कोई चेतावनी हमें नहीं दी गई है.’ जेट एयरवेज के सूत्रों के मुताबिक पिछले 15 महीनें में कंपनी में चार सीईओ आए और उन चारों ने हमें धर्य रखने को कहा. लेकिन हम इस बार उनकी बात में नहीं आने वाले है. यदि वे हमें बकाए का भुगतान करने की कोई तिथि 20 अगस्त तक नहीं बताते हैं तो हम हड़ताल के लिए मजबूर हो सकते है. उनका कहना है कि कंपनी पर उनका 90-100 करोड़ रुपए बकाया है.

Advertisement

कंपनी के 1100 पायलटों में से करीब 600 कमांडर स्तर के है, जबकि शेष प्रथम श्रेणी के अधिकारी हैं.

Advertisement
Advertisement