scorecardresearch
 

जेट 100 और विदेशी पायलटों की भर्ती करेगा

निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी जेट एयरवेज अपने बड़े आकार के बोइंग विमानों के लिए 100 विदेशी पायलटों की नियुक्ति की योजना बना रही है.

Advertisement
X
जेट एयरवेज
जेट एयरवेज

निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी जेट एयरवेज अपने बड़े आकार के बोइंग विमानों के लिए 100 विदेशी पायलटों की नियुक्ति की योजना बना रही है. हालांकि, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने विदेशी पायलटों को हटाने के लिए दिसंबर, 2013 की समय सीमा तय की हुई है.

Advertisement

विदेशी पायलटों की नियुक्ति के लिए जेट ने कई नियुक्ति एजेंसियों से संपर्क किया है.

मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया, ‘जेट की 100 विदेशी पायलट नियुक्त करने की योजना है. कंपनी को अपने बड़े आकार के बोइंग 777 विमानों के लिए इन पायलटों की जरूरत है.’

हालांकि, एयरलाइन ने इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा है. सूत्रों ने बताया कि जेट विदेशी पायलटों की नियुक्ति ऐसे समय पर करने जा रही है, जबकि डीजीसीए ने 9 माह में सभी विदेशी पायलटों को हटाने की समयसीमा तय की हुई है. एयरलाइन ने पिछले साल नवंबर में कहा था कि वह इस वित्त वर्ष के अंत तक विदेशी पायलटों की संख्या आधी करेगी.

Advertisement
Advertisement