scorecardresearch
 

हवाई यात्रियों को लुभाने के लिए सस्ते टिकटों का ऑफर

लगातार बढ़ रहे कच्चे तेल के दामों से देश के एयरलाइन उद्योग पर बोझ बढ़ा है. इसके बावजूद एयरलाइंस हवाई यात्रियों को लुभाने के लिए बेहद सस्ती टिकटों के ऑफर लगातार ला रही हैं.

Advertisement
X

Advertisement

लगातार बढ़ रहे कच्चे तेल के दामों से देश के एयरलाइन उद्योग पर बोझ बढ़ा है. इसके बावजूद एयरलाइंस हवाई यात्रियों को लुभाने के लिए बेहद सस्ती टिकटों के ऑफर लगातार ला रही हैं.

जेट एयरवेज ने 7 लाख टिकट अपने नेटवर्क पर बेहद कम दामों में ऑफर किए हैं. इस ऑफर में यात्रा की दूरी के मुताबिक टिकटों के दाम 1777 रुपये से लेकर 3777 रुपये के बीच रखे गए हैं. इस रकम में फ्यूल सरचार्ज भी शामिल होगा लेकिन बाकी टैक्स शामिल नहीं हैं लेकिन इस ऑफर में टिकट नॉन रिफंडेबल होगा और सफर की तारीख बदलवाने के लिए भी 1200 रुपये देने होंगे. इस ऑफर को पाने के लिए यात्रियों को 9 अगस्त तक टिकट बुक कराना होगा.

जेट का ये ऑफऱ एयर एशिया जैसी नई एयरलाइंस के देशी बाजार में उतरने से पहले मार्केट शेयर बढ़ाने की तरकीब के तौर पर देखा जा रहा है. साथ ही इससे मानसून के लीन सीजन में एयरलाइन का लोड फैक्टर भी बढ़ने की भी उम्मीद है.

Advertisement

जानकार मानते हैं कि हालांकि फिलहाल यात्रियों को इससे फायदा होगा क्योंकि इससे फेयर वार शुरू हो सकता है लेकिन ये ऑफर बहुत लंबे वक्त तक नहीं चल सकते.

Advertisement
Advertisement