scorecardresearch
 

विमान ईंधन दाम में मामूली कटौती, बिना सब्सिडी वाले एलपीजी के दाम बढ़े

पेट्रोलियम कंपनियों ने विमान ईंधन के दाम में मामूली कटौती की है जबकि बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 27.50 रुपये की बढ़ोतरी की है. कीमतों में यह फेरबदल वैश्विक रुख के अनुरूप है. विमान ईंधन (एटीएफ) के मूल्य में 142.56 रुपये प्रति किलोलीटर की कटौती की गई है.

Advertisement
X
अब बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत 545 रुपये होगी
अब बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत 545 रुपये होगी

पेट्रोलियम कंपनियों ने विमान ईंधन के दाम में मामूली कटौती की है जबकि बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 27.50 रुपये की बढ़ोतरी की है. कीमतों में यह फेरबदल वैश्विक रुख के अनुरूप है. विमान ईंधन (एटीएफ) के मूल्य में 142.56 रुपये प्रति किलोलीटर की कटौती की गई है.

Advertisement

तेल कंपनियों के मुताबिक दिल्ली में अब बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत 545 रुपये होगी . इससे पहले, 1 अक्तूबर को बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर गैस की कीमत में 42 रुपये की कटौती की गई थी. वहीं एटीएफ मूल्य में मामूली 0.3 फीसदी की कटौती की गई है.

अब इसकी कीमत 43,041 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है. इससे पहले, 1 अक्तूबर को एटीएफ के दाम में 5.5 प्रतिशत या 2,245.92 रुपये प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी की गई थी. विभिन्न हवाईअड्डों पर विमान ईंधन की कीमत स्थानीय बिक्री कर या वैट पर निर्भर करेगी.

एयरलाइंस की परिचालन लागत में एटीएफ हिस्सेदारी 40 प्रतिशत से अधिक है और कीमत में कटौती से नकदी समस्या से जूझ रही कंपनियों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. सार्वजनिक क्षेत्र की तीन ईंधन कंपनियां इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, हिंदुस्तान पेट्रोलियम तथा भारत पेट्रोलियम महीने में एक बार विमान ईंधन और बिना सब्सिडी वाले एलपीजी की दरों में संशोधन करती हैं.

Advertisement

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement