जेट एयरवेज ग्रुप ने गुरुवार को किरायों में 50 फीसदी छूट की घोषणा की. स्पाइसजेट ने भी बाद में इसी तरह की पेशकश की.
जेट ने सभी घरेलू मार्गों पर 1,499 रुपये के शुरुआती किराये पर यात्रा की पेशकश की है. कंपनी का कहना है कि यात्री आधार किराये तथा ईंधन अधिभार में 50 फीसदी तक छूट का लाभ उठा सकेंगे.
यह पेशकश एक से चार अगस्त तक रहेगी तथा यात्रा एक सितंबर से की जा सकेगी.
इसी तरह स्पाइसजेट एक अगस्त से सस्ती टिकटें बेचेगी जिन पर यात्रा एक सितंबर से 15 दिसंबर तक की जा सकेगी. इसका शुरुआती किराया 2,099 रुपये है.