देश के अग्रणी रोजगार पोर्टल babajob.com ने अपनी विस्तार योजनाओं के लिए ऑस्ट्रेलिया की ऑनलाइन प्लेसमेंट कंपनी 'सीक लिमिटेड' से 1 करोड़ डॉलर (64 करोड़ रुपये) जुटाए हैं. 'babajob.com' ने शनिवार को यहां जारी बयान में कहा, 'हम अपनी टीम के विस्तार, ब्रांड को मजबूत करने, मोबाइल एप्लिकेशन के निर्माण और टेलीफोन सेवाओं के सुधार के लिए दूसरे दौर की फंडिंग से इस पूंजी का इस्तेमाल करेंगे.'
कंपनी की नई सेवाओं, जैसे 'मिस्ड कॉल फॉर जॉब्स' और 'रैपिडहायर' की मदद से उपयोगकर्ता अपनी स्थानीय भाषा में निशुल्क कॉल, मोबाइल एप्प और वेबसाइट के जरिए अपने रोजगार प्रोफाइल को पंजीकृत करा सकते हैं.
पहले दौर के धन संचयन में पोर्टल ने 2012 में 'ग्रेघोस्ट वेंचर्स' और 'खोसला इंपेक्ट' से एक अनिर्दिष्ट राशि जुटाई है.
'सीक' और इसकी संबंद्धित कंपनियां अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, ब्राजील, चीन, मैक्सिको, न्यूजीलैंड और दक्षिणपूर्व एशिया में सबसे बड़ी वैश्विक ऑनलाइन रोजगार प्रदाता कंपनियां हैं.
इनपुट: IANS