वित्त वर्ष 2014-15 की दूसरी तिमाही में नवीन जिंदल के नेतृत्व वाली कंपनी जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) ने उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है. कोल ब्लॉक रद्द होने, मानसून के मौसम में स्टील की मांग घटने, बंदरगाहों पर भारी भीड़ और बंदरगाहों से माल लाने के लिए पर्याप्त रेल बंदोबस्त न होने के कारण कच्चे माल के संकट के बावजूद पिछले साल की तुलना में कंपनी ने दूसरी तिमाही में 6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है.
बताया जाता है कि इस तरह कंपनी ने 907 करोड़ के मुकाबले 1308 करोड़ रुपये का नकदी लाभ कमाया है. जेएसपीएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी रवि उप्पल ने बताया कि उक्त अवधि में पिछले साल के मुकाबले 6 फीसदी की वृद्धि दर्ज करने के अलावा जेएसपीएल ने ब्याज, कर, मूल्य ह्रास और ऋण चुकाने के बाद आय (ईबीआईटीडीए) में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है. पिछले साल यह 30 फीसदी था जो इस साल 32 फीसदी दर्ज किया गया है. इसके साथ ही पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले कंपनी की संचित निधि में 10 फीसदी का इजाफा हुआ है.
उप्पल ने बताया कि ब्याज में 53 फीसदी की वृद्धि और मूल्यह्रास के कारण 2014-15 की दूसरी तिमाही में कर अदायगी के बाद लाभ में 12 फीसदी की कमी दर्ज की गई है. हालांकि, उक्त अवधि में कंपनी का नकदी लाभ 2013-14 की दूसरी तिमाही के मुकाबले शुद्ध रूप से 44 फीसदी बढ़कर 1308 करोड़ रुपये हो गया है.