नवीन जिंदल की कंपनी जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) के तिमाही नतीजे आ गए है. कंपनी को अप्रैल-जून तिमाही में 339.26 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है.
ज्यादा ह्रास एवं वित्तीय लागत के चलते कंपनी को यह घाटा हुआ है. नवीन जिंदल की अगुवाई वाली कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 418.13 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ हुआ था.
इस तिमाही में कंपनी की एकीकृत कुल आय भी घटकर 4,426.32 करोड़ रुपये पर आ गई है जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 4,687.33 करोड़ रुपये थी. जेएसपीएल ने कहा कि कर्ज का बोझ घटाने के लिए अब उसकी योजना गैर प्रमुख परिसंपत्तियों को बेचने की है.
इनपुट : भाषा