पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोजपा प्रमुख राम विलास पासवान ने आरोप लगाया है कि रेल मंत्री ममता बनर्जी द्वारा वित्तीय वर्ष 2010-11 के लिये लोकसभा में पेश किए गए रेल बजट में बिहार के साथ न्याय नहीं किया गया है.
पटना में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में पासवान ने रेल बजट पर अपनी उक्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ममता जी पश्चिम बंगाल से आती हैं. वहां चुनाव होने वाला है. ऐसे में उनका प्रदेश पर रेल बजट में विशेष ध्यान रखना स्वभाविक है. रेल मंत्री होने के नाते आसन्न चुनाव की आड़ में बिहार की उपेक्षा नहीं होनी चाहिए थी.
पासवान ने कहा कि रेल बजट में बिहार के लिये पांच ट्रेने दी गयी हैं लेकिन मुख्य ट्रेनों से बिहार को वंचित रखा गया है युवाओं के लिए जो ट्रेन है वह दुरान्तों है. इसका राज्य में कहीं ठहराव ही नहीं है.
वहीं दूसरी तरफ पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद की पत्नी तथा विधानसभा में विपक्ष की नेता राबडी देवी ने रेल बजट को बिहार के लिए निराशाजनक बताया. उन्होंने कहा कि 117 नई ट्रेनों के चलाने के मामले में बिहार की उपेक्षा की गयी है यहां तक कि 10 नई दूरान्तों रेलगाडियों में से बिहार के हिस्से में एक भी गाडी नहीं आयी है.