कर्नाटक चुनाव के नतीजों में समीकरण बदलता नजर आ रहा है. इस बदलते समीकरण के साथ बाजार की चाल भी बदल गई है. भाजपा को जब तक बहुमत मिलता दिख रहा था, तब सेंसेक्स 434 अंक मजबूत होकर 35990 के स्तर तक पहुंच गया था, लेकिन समीकरण बदलते ही इसमें गिरावट शुरू हो गई.
वहीं, निफ्टी 119 अंक मजबूती के साथ 10926 के स्तर को पार कर गया था. हालांकि बाद में मिडकैप शेयरों में गिरावट आने के बाद बाजार ऊपरी स्तर से नीचे आ गया.
कारोबार खत्म होने के दौरान सेंसेक्स 12.77 अंक गिरकर 35,543.94 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी ऊपरी स्तर से नीचे आ गया और यह 4.75 अंकों की गिरावट के साथ 10,801.85 के स्तर पर बंद हुआ.
कारोबार खत्म होने के दौरान टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और टीसीएस के शेयर टॉप गेनर में शामिल रहे. वहीं, बीएसई पर टाटा स्टील के शेयर टॉप गेनर में शामिल रहे.
बता दें कि मंगलवार को शेयर बाजार ने सपाट शुरुआत की. मंगलवार को सेंसेक्स ने जहां हरे निशान के ऊपर खुलकर शुरुआत की. वहीं, निफ्टी की शुरुआत गिरावट के साथ हुई.
इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन सेंसेक्स 32.61 अंक की बढ़ोतरी के साथ 35,589.32 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी ने 7 अंकों की गिरावट के साथ 10,799.70 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की.
दरअसल निवेशकों ने कर्नाटक चुनाव के नतीजों पर पैनी नजर बनाए रखी. अर्थव्यवस्था के हिसाब से कर्नाटक देश का चौथा सबसे बड़ा राज्य है. कर्नाटक में भारत की 28% बायोटेक कंपनियां हैं. 12.7 फीसदी हिस्सेदारी सामान एवं सेवाओं के कुल निर्यात में कर्नाटक की है.यह देश में स्टार्टअप का जन्म स्थान भी कहा जाता है. ऐसे में कर्नाटक चुनाव के नतीजों का असर बाजार पर देखा गया.