दिल्ली की विधानसभा में वित्त मंत्री और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा में वैट संशोधन बिल पेश किया जो मंगलवार को पास हो गया. इस ऐक्ट के भाग 4 की चौथी अनुसूची में दर्जन भर से ज्यादा वस्तुओं पर वैट की दरों को अधिकतम 30 फीसदी करने की बात कही गयी है.
ये है उन सामनों की लिस्ट जिनके दाम बढ़ने वाले हैं:
1. विदेशी ब्रांड की शराब
2. देशी शराब
3. तंबाकू
4. गुटखा
5. बीडी
6. सॉफ्ट ड्रिंक
7. हवाई ईंधन
8. स्प्रिट
9. गैसोलिन
10. गाडियों में इस्तेमाल होने वाला ब्रेक फ्लूइड
11. 5000 रुपये से ज्यादा दाम की घड़ियां
12. लॉटरी टिकट
13. हुक्का
14. भांग
दिल्ली में अब और क्या होगा महंगा?
दिल्ली में लगभग हर चीज के महंगे होने की प्रबल संभावना है.यंहा तक खाने पीने के चीज भी महंगी हो जाएंगी.
केजरीवाल सरकार ने मनोरंजन-कर में भी 100 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर दी है. जिसके बाद दिल्ली में सिनेमा देखना महंगा हो जायेगा. बात यहीं खत्म नहीं होती अब दिल्ली में दूसरे राज्यों से माल लेकर आने वाले मालवाहक वाहनों को 100 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक टैक्स के तौर पर चुकाने होंगे.
दिल्ली सरकार की कमाई?
केजरीवाल सरकार ने जिन 14 उत्पादों पर वैट बढ़ाने के लिए बिल पेश किया है उसमें दिल्ली सरकार की आमदनी का हिस्सा 50 फीसदी से ज्यादा का है. संकेत साफ है कि सरकार वैट बढ़ाकर अपनी जेब मोटी करना चाहती है.