scorecardresearch
 

एसी बाजार में उतरी केनस्टार, Amazon के साथ करार

केनस्टार एयर कंडीशनर (एसी) बाजार में उतर गई है. कंपनी ने एसी के कई स्प्लि‍ट मॉडल पेश किए हैं. इनकी बिक्री विशिष्ट रूप से ई-कामर्स कंपनी अमेजन के जरिए की जाएगी.

Advertisement
X

केनस्टार एयर कंडीशनर (एसी) बाजार में उतर गई है. कंपनी ने एसी के कई स्प्लि‍ट मॉडल पेश किए हैं. इनकी बिक्री विशिष्ट रूप से ई-कामर्स कंपनी अमेजन के जरिए की जाएगी.

Advertisement

कंपनी इस साल एसी बाजार में पांच फीसदी हिस्सेदारी का लक्ष्य लेकर चल रही है. उसने अपने एक से डेढ़ टन के स्प्लि‍ट एसी की कीमत 20,990 से 25,990 रुपये के बीच रखी है.

केनस्टार के अध्यक्ष राहुल सेठी ने कहा, हमारा मानना है कि यह एसी बाजार में उतरने का सही समय है. केनस्टार एसी की श्रृंखला विशिष्ट रूप से amazon.in पर उपलब्ध होगी.

Advertisement
Advertisement