केनस्टार एयर कंडीशनर (एसी) बाजार में उतर गई है. कंपनी ने एसी के कई स्प्लिट मॉडल पेश किए हैं. इनकी बिक्री विशिष्ट रूप से ई-कामर्स कंपनी अमेजन के जरिए की जाएगी.
कंपनी इस साल एसी बाजार में पांच फीसदी हिस्सेदारी का लक्ष्य लेकर चल रही है. उसने अपने एक से डेढ़ टन के स्प्लिट एसी की कीमत 20,990 से 25,990 रुपये के बीच रखी है.
केनस्टार के अध्यक्ष राहुल सेठी ने कहा, हमारा मानना है कि यह एसी बाजार में उतरने का सही समय है. केनस्टार एसी की श्रृंखला विशिष्ट रूप से amazon.in पर उपलब्ध होगी.