scorecardresearch
 

केरल बाढ़: रिलायंस के बाद अडानी समूह भी आगे आया, 50 करोड़ की करेगा मदद

केरल में आई बाढ़ से यहां का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लाखों लोग बेघर हो गए हैं. अब इन लोगों की मदद की खातिर देश के हर कोने से मदद भेजी जा रही है. कारोबारी भी सहयोग करने की इस मुहि‍म से जुड़ गए हैं.

Advertisement
X
अडानी समूह प्रमुख गौतम अडानी
अडानी समूह प्रमुख गौतम अडानी

Advertisement

केरल बाढ़ पीड़‍ितों की मदद के लिए आम आदमी से लेकर खास लोग तक आगे आ रहे हैं. देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली RIL के बाद अडानी समूह भी मदद के लिए आगे आया है. अडानी फाउंडेशन ने केरल बाढ़ पीड़‍ितों की खातिर 50 करोड़ रुपये का दान देने की प्रतिबद्धता जताई है.

अडानी समूह ने बताया कि वह केरल के मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में तत्काल 25 करोड़ रुपये का योगदान देगा. इसके बाद पुनर्वास और पुनर्निर्माण की खातिर भी इतनी ही राश‍ि ग्रुप के फाउंडेशन की तरफ से दी जाएगी.

अडानी समूह से पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिलायंस फाउंडेशन ने केरल को 21 करोड़ रुपये नकद देने की घोषणा की है. इसके अलावा फाउंडेशन ने 50 करोड़ रुपये की राहत सामग्री देने की घोषणा भी की है.

Advertisement

अडानी फाउंडेशन ने एक बयान में यह भी कहा है कि अडानी समूह के कर्मचारी भी केरल बाढ़ पीड़‍ितों की मदद की खातिर अपने एक दिन का वेतन भी दान में देंगे. फाउंडेशन ने कहा है कि केरल में पुनर्निर्माण और पुनर्वास की खातिर अलग-अलअ चरणों में वित्तीय सहायता की जाएगी.

फाउंडेशन ने बताया कि उनकी टीम बाढ़ पीड़‍ितों को राशन, कपड़े और दूसरी जरूरी चीजों के साथ राहत किट बांट रही है. केरल मुख्यमंत्री राहत कोष में बुधवार शाम तक 539 करोड़ रुपये का योगदान देशभर से आया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement