scorecardresearch
 

खान मार्केट में दुकान किराये पर लेना है सबसे महंगा

राष्ट्रीय राजधानी का खान मार्केट दुकान किराये पर लेने के लिए सबसे महंगा इलाका है. हालांकि, वैश्विक स्तर पर महंगे खुदरा स्पॉट की सूची में यह तीन स्थान फिसलकर 31वें पायदान पर आ गया है.

Advertisement
X
Khan Market
Khan Market

राष्ट्रीय राजधानी का खान मार्केट दुकान किराये पर लेने के लिए सबसे महंगा इलाका है. हालांकि, वैश्विक स्तर पर महंगे खुदरा स्पॉट की सूची में यह तीन स्थान फिसलकर 31वें पायदान पर आ गया है.

Advertisement

प्रापर्टी कंसल्टेंट कुशमन एंड वेकफील्ड ने बयान में कहा कि महंगे खुदरा गंतव्य की वैश्विक रैंकिंग में खान मार्केट 28 से 31वें स्थान पर पहुंच गया है. खान मार्केट देश का सबसे महंगा खुदरा गंतव्य बना हुआ है. यहां औसत किराये में पिछले साल की तुलना में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह 1,250 रुपये प्रति वर्ग फुट पर कायम है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि खान मार्केट की रैंकिंग में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में उतार चढ़ाव की वजह से आई है.

सीएंडडब्ल्यू की सालाना रिपोर्ट ‘मेन स्ट्रीट्स एक्रास द वर्ल्ड 2014’ में न्यूयॉर्क के अपर 5 एवेन्यू को दुनिया का सबसे महंगा खुदरा गंतव्य बताया गया है. इसने हांगकांग के कॉजवे बे को पीछे छोड़ा है. दुनिया के 65 सबसे महंगे खुदरा गंतव्यों की सूची में पेरिस का एवेन्यू डेस चैंप्स इलीसीस तीसरे और लंदन की न्यू बांड स्ट्रीट चौथे और सिडनी की पिट स्ट्रीट मॉल पांचवें स्थान पर है.

Advertisement

एशिया प्रशांत की सूची में खान मार्केट 10वें स्थान पर है. भारत की रैंकिंग में पहले तीन स्थानों पर नई दिल्ली के खुदरा बाजार हैं. खान मार्केट इसमें सबसे महंगा है. कनाट प्लेस सूची में दूसरा महंगा गंतव्य है.

सालाना आधार पर कनॉट प्लेट में किरायों में चार प्रतिशत का इजाफा हुआ. तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से नर्इ दिल्ली का साउथ एक्सटेंशन और मुंबई का लिंकिंग रोड है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि पुणे के जेएम रोड में सालाना आधार पर किरायों में सबसे अधिक 8.5 फीसदी की वृद्धि हुई.

- इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement