हर महीने अपनी सैलरी का 10 फीसदी बचाना आपके भविष्य के लिए बेहतर हो सकता है. इसके लिए जरूरी है सैलरी का एक हिस्सा बचाकर उसे बेहतर रिटर्न देने वाले स्कीमों मे लगाएं. एक बेहतर इंसान वही है जो बचत और निवेश के बीच में संतुलन बनाकर चलता है. जानिए बेहतर निवेश के लिए बचत करने के 5 टिप्स :
सबसे पहले बजट बनाएं
अनावश्यक खरीदारी से बचने के लिए जरूरी है बजट बनाना. हर महीने उन चीजों की लिस्ट बनाएं जो कि आपको खरीदनी है. इससे आपको पता चलेगा कि आपका खर्च कितना होना है और आप क्या चीज अगले महीने खरीद सकते हैं.
शॉपिंग पर लगाम
अक्सर हम देखते है कि जैसे ही हमारी सैलेरी हाथ में आती है हमारे सपनों को पर लग जाते हैं. दूसरे शब्दों में कहें तो हम अपने को अमीर महसूस करने लगते है और हमारा यही भ्रम हमें महीने के आखिरी में कंगाल बना देता है. महीने के आखिरी में उधार मांग कर काम चलाने से बेहतर है कि आप बजट बनाए और अनावश्यक खरीदारी करने से बचें.
डिस्कॉउंट और ऑफर्स का करें इंतजार
कोशिश करें कि जो चीजें तुरंत जरूरी न हो जैसे कोई बड़ी चीज खरीदनी है तो बेहतर होगा कि आप डिस्कॉउंट और ऑफर्स का इंतजार करें. अक्सर हम देखते हैं कि आपको त्योहारों के मौके पर डिस्कॉउंट के साथ-साथ कुछ एक्सचेंज ऑफर भी मिलते हैं.
क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से बचें
खरीदारी के लिए क्रेडिट कार्ड जरुरी तो है लेकिन इसका ज्यादा इस्तेमाल आपकी अगले महीने की सैलरी पर अचानक बड़ा बोझ डाल देता है. इसलिए जितना हो सके हमें क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने से बचना चाहिए क्योंकि इससे आप अनावश्यक खरीददारी कर लेते है और बाद में ज्यादा ब्याज का बोझ उठाते हैं. क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अधिक से अधिक बचत करने के लिये जरूरी है कि आप क्रेडिट प्वॉइंट्स पर नजर रखें और जरूरत पर ही इनका उपयोग करें.
पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें
अगर आपके शहर में बस की सुविधा बेहतर है तो रोज ऑटो या टैक्सी पकड़ने से बेहतर है कि आने-जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें. इसके अलावा आप पूलिंग सुविधा भी ले सकते हैं जैसे किसी एक की कार में पेट्रोल भरवाकर शेयरिंग करके जाना. इसके अलावा जहां तक संभव हो कार के बजाय बाइक से जाएं. साथ ही अगर कम दूरी का सफर तय करना हो तो पैदल चलना भी कई तरह से फायदेमंद है.