scorecardresearch
 

आगे की कार्रवाई तय करेंगे किंगफिशर के कर्मचारी

पिछले 10 महीने से वेतन न मिल पाने के कारण भारी वित्तीय संकट से जूझ रहे ‘किंगफिशर एयरलाइंस’ के कर्मचारी कंपनी और सरकार की ओर से पूरी तरह नजरअंदाज किए जाने का विरोध करने और आगे की कार्रवाई तय करने के लिए बुधवार को बैठक किया.

Advertisement
X

पिछले 10 महीने से वेतन न मिल पाने के कारण भारी वित्तीय संकट से जूझ रहे ‘किंगफिशर एयरलाइंस’ के कर्मचारी कंपनी और सरकार की ओर से पूरी तरह नजरअंदाज किए जाने का विरोध करने और आगे की कार्रवाई तय करने के लिए बुधवार को बैठक किया.

Advertisement

कर्ज में डूबी किंगफिशर के एक कर्मचारी के कहा, 'हमें पिछले वर्ष मई से वेतन नहीं दिया गया है. हम सभी भारी वित्तीय संकट का सामना कर रहे हैं. अब तक हमने कंपनी के पुनरुद्धार में मदद करने के लिए बहुत सब्र से काम लिया लेकिन अब हमारे सब्र का बांध टूट गया है और हम न्याय पाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे. हम अपनी आगे की कार्रवाई तय करने के लिए बैठक कर रहे हैं.'

कर्मचारी ने कहा, 'हम कमजोर, अक्षम और प्रभावहीन कानून का विरोध कर रहे हैं जो कर्मचारी वर्ग के हितों की रक्षा करने में असमर्थ है. मौजूदा कानूनों को भी लागू करने के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति का अभाव है. हम चाहते हैं कि संसद इस मामले को उठाए और कर्मचारी वर्ग की दुर्दशा से अवगत कराए.'

Advertisement

उद्योगपति विजय माल्या के मालिकाना हक वाली इस विमान कंपनी की उड़ानें गत वर्ष अक्टूबर से बंद है. किंगफिशर को बैंकों का 7000 करोड़ का ऋण अदा करना है. बैंकों ने कहा है कि वे अपना धन वसूलने के लिए जल्द ही कार्रवाई शुरू कर देंगे.

Advertisement
Advertisement