scorecardresearch
 

Union Budget 2020: बजट पर बोलीं किरण मजूमदार शॉ- ऐसे तो नहीं बनेगी 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी

बायोकॉन लिमिटेड की चेयरमैन एंड एमडी किरण मजूमदार शॉ ने कहा कि मार्केट को बड़ी घोषणा की उम्मीद थी, लेकिन बजट में वैसी घोषणा नहीं की गई. इस बजट में मोदी सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर पर इनवेस्टमेंट पर जोर दिया है. LIC का बड़ा हिस्सा बेचने का प्लान कोई अच्छा मूव नहीं है.

Advertisement
X
किरण मजूमदार (फाइल फोटोः Reuters)
किरण मजूमदार (फाइल फोटोः Reuters)

Advertisement

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नए दशक का पहला बजट पेश कर दिया है. उन्होंने अब तक का सबसे लंबा भाषण दिया. लेकिन इस बजट से शेयर मार्केट खुश नहीं है. शेयर मार्केट में भारी गिरावट देखी गई है. इस बजट पर व्यवसायियों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है.

बायोकॉन लिमिटेड की चेयरमैन एंड एमडी किरण मजूमदार ने कहा कि मार्केट को बड़ी घोषणा की उम्मीद थी, लेकिन बजट में वैसी घोषणा नहीं की गई. इस बजट में मोदी सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर पर इनवेस्टमेंट पर जोर दिया है. LIC का बड़ा हिस्सा बेचने का प्लान कोई अच्छा मूव नहीं है.

यह भी पढ़ें- 48MP कैमरे वाला Realme का फोन हुआ सस्ता, अब 12,999 में खरीदें

उन्होंने कहा कि अगर इंफ्रास्ट्रक्चर पर जितना खर्च करने की घोषणा की गई वह पूरी होती है तो रोजगार पैदा होगा, लेकिन बजट की घोषणाओं से मांग पर कोई ज्यादा असर होता नहीं दिखेगा. समस्या जितनी बड़ी है, उसके हिसाब से बजट में इंवेस्टमेंट की घोषणा नहीं की गई है. ऐसे में 5 ट्रिलियन की इकोनॉमी का लक्ष्य पूरा नहीं हो सकेगा.

Advertisement

हर सेक्टर को पर्याप्त फंड नहीं- हीरानंदानी

हीरानंदानी ग्रुप के फाउंडर और एमडी निरंजन हीरानंदानी ने कहा कि वित्त मंत्री ने बजट में इकॉनोमी का बहुत साफ खाका खींचा है, लेकिन हर सेक्टर को दिया गया फंड पर्याप्त नहीं है. इससे सुस्ती से निकलना आसान नहीं होगा. बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट 2020-21 पेश कर दिया. उन्होंने बजट की शुरुआत में कहा कि मोदी सरकार को 2019 में प्रचंड बहुमत मिला है. ऐसे में वह देश की आकांक्षाओं का बजट पेश कर रही हैं. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य देश की सेवा करना है.

यह भी पढ़ें- 10 हजार रुपये के ये हैं 48 मेगापिक्सल कैमरे वाले बेहतरीन स्मार्टफोन्स

निर्मला ने कहा कि देश के लिए GST सुधार ऐतिहासिक रहा है. इसके शिल्पकार अरुण जेटली हमारे साथ आज नहीं हैं. मैं उन्हें श्रद्धांजलि देती हूं. देश के विकास के लिए हम नीतियों में भारी बदलाव कर रहे हैं. GST के कारण देश से इंस्पेक्टर राज का खात्मा हुआ है. GST काउंसिल ने कई खामियों को सुधारा है.

इनकम टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव

मिडिल क्लास को राहत देते हुए नए टैक्स स्लैब की घोषणा की गई है. इसके मुताबिक 5 लाख तक की सालाना आय वाले को कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा. जबकि 5 से 7.5 लाख तक सालाना आय वाले को 10 फीसदी टैक्स देना पड़ेगा. 7.5 लाख से 10 लाख तक सालाना आय वाले को 15 फीसदी, 10 से 12.5 लाख सालाना आय वाले को 20 फीसदी, 12.5 से 15 लाख तक सालाना आय वाले को 25 फीसदी और 15 लाख से अधिक आय वाले को 30 फीसदी टैक्स देना पडे़गा.

Advertisement

किसानों की आय 2022 तक दोगुनी

वित्त मंत्री ने कहा कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करना हमारा लक्ष्य है. बजट में किसानों के लिए 16 सूत्रीय योजनाओं का ऐलान किया गया. किसानों बीमा के लिए 6.11 करोड़ फंड दिया गया. कृषि, सिंचाई और ग्रामीण विकास पर इस बजट में फोकस किया गया है. वित्त मंत्री ने कुसुम योजना से 20 लाख किसानों को सोलर पंप देने का वादा भी किया. उन्होंने कहा कि डीजल-केरोसीन से सौर्य उर्जा की ओर बढ़ने पर हम जोर दे रहे हैं. किसानों की बंजर जमीन पर सौर्य ऊर्जा को बढ़ावा दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement