scorecardresearch
 

ऐसे खोलें SBI, ICICI और HDFC बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट

आप एसबीआई, आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक  में जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवा सकते हैं. इन बैंकों के जीरो-बैलेंस अकाउंट पर आपकी बैंकिंग की सभी जरूरतें पूरी होती है और बैंक आपसे किसी तरह का चार्ज नहीं वसूल सकता.

Advertisement
X
सेविंग बैंक अकाउंट में लगा 'दीमक' तो यूं खोलें अपना जीरो बैलेंस अकाउंट
सेविंग बैंक अकाउंट में लगा 'दीमक' तो यूं खोलें अपना जीरो बैलेंस अकाउंट

Advertisement

एक नजर अपने बैंक अकाउंट के मंथली स्टेटमेंट पर डालें. आपका खून खौल उठेगा कि कैसे बैंक आपकी मेहनत की कमाई पर दीमक की तरह लगा है और धीरे-धीरे आपके पैसे चाट रहा है. ज्यादातर बैंक आपके अकाउंट से बैंक चार्जेस के नाम पर छोटी-छोटी किश्त में बड़ी रकम उड़ा ले रहे हैं.

लगभग सभी बैंक आपके खाते से मंथली एवरेज बैलेंस (MAB) नहीं बरकरार रखने पर या डेबिट कार्ड जारी करने की फीस के नाम पर नहीं तो बैंक अकाउंट बंद करने के नाम पर आपके खाते से पैसे उड़ा लेते हैं. लेकिन आपके लिए अच्छी खबर यह है कि आप बैंक के इस मायाजाल से निकलने के लिए एक काम बेहद आसानी से कर सकते हैं. आप एसबीआई, आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक  में जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवा सकते हैं. इन बैंकों के जीरो-बैलेंस अकाउंट पर आपकी बैंकिंग की सभी जरूरतें पूरी होती है और बैंक आपसे किसी तरह का चार्ज नहीं वसूल सकता.

Advertisement

कैसे खोलें जीरो बैलेंस अकाउंट?

हालांकि इन बैंकों का जीरो बैलेंस अकाउंट गरीब जनता के लिए है लेकिन कोई भी व्यक्ति इस अकाउंट को खुलवा सकता है. इसके लिए सिर्फ आपको केवाईसी के सत्यापित डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ेगी. लिहाजा आप अपने केवाईसी डॉक्यूमेंट्स लेकर एसबीआई जाएंगे तो आपका अकाउंट खुल जाएगा. वहीं निजी बैंक जैसे आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक आपके लिए जीरो बैंलेंस अकाउंट खोलने से मना नहीं कर सकते.

इसे भी पढ़ें: नोटबंदी से महाराष्ट्र परेशान तो फिर क्यों मिला BJP को वोट?

जीरो बैंलेंस अकाउंट का फायदा

इस अकाउंट की सबसे खास बात है कि इसे खोलने के लिए यह कतई जरूरी नहीं है कि आपके पास पैसा रहे. इस बैंक अकाउंट के लिए खाते में जीरो बैलेंस हो शुरू से रहता है. वहीं इस जीरो बैलेंस अकाउंट को आप सिंगल, ज्वाइंट या फिर किसी नॉमिनी, पूर्व नॉमिनी के आधार पर भी ऑपरेट कर सकते हैं. वहीं जीरो बैलेंस इन अकाउंट्स पर ब्याज दर किसी सामान्य बैंक अकाउंट के बराबर ही मिलता है. लिहाजा, किसी जीरो बैलेंस अकाउंट में 1 करोड़ रुपये से कम रकम जमा पर आप 3.5 फीसदी ब्याज कमा सकते हैं.

वहीं इस जीरो बैलेंस अकाउंट के लिए डेबिट कार्ड जारी कराने का कोई खर्च नहीं है. आमतौर पर सामान्य बैंक अकाउंट पर 100-300 रुपये का चार्ज डेबिट कार्ड जारी करने पर लगाया जाता है. जीरो बैलेंस अकाउंट पर बैंक बेसिक रूपे एटीएम-डेबिट कार्ड जारी करते हैं. यह मुफ्त में जारी किया जाता है. एक और खास बात है कि जीरो बैलेंस अकाउंट को बंद कराने पर भी कोई चार्ज नहीं लगता. हालांति महज एचडीएफसी बैंक उन जीरो बैलेंस अकाउंट पर 500 रुपये का चार्ज लगाती है जिसे खुलने के 15 दिन बाद से लेकर एक साल से पहले बंद करा दिया जाता है. वहीं 1 साल के बाद अकाउंट बंद कराने पर किसी तरह का चार्ज नहीं लगता.

Advertisement

इस बात का ध्यान रखें

हालांकि जीरो बैलेंस अकाउंट के लिए आपका बैंक में कोई और सेविंग बैंक अकाउंट नहीं होना चाहिए. यदि आपका बैंक में सेविंग बैंक अकाउंट है तो उसे जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाने के 30 दिन के अंदर बंद कराने की जरूरत है. वहीं जीरो बैलेंस अकाउंट के लिए ब्रांच से महज 4 विड्रॉवल करने की छूट रहती है.

Advertisement
Advertisement