scorecardresearch
 

जानें इकोनॉमिक सर्वे की अहम बातें...

ग्रोथ और क्रेडिट ग्रोथ पर चीन को ऊपर रखा जबकी भारत को 6 स्तर नीचे रखा जबकी चीन में मौजूदा हालत खराब

Advertisement
X
आर्थिक सर्वे के अहम बिंदु..
आर्थिक सर्वे के अहम बिंदु..

Advertisement

अभिभाषण के बाद पिछले साल अर्थव्यवस्था का लेखाजोखा यानी आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया गया है. सर्वेक्षण की रिपोर्ट को आने वाले बजट की झलक के तौर पर देखा जाता है.

चीफ इकनोमिक एडवाइजर की आर्थिक सर्वेक्षण पर की अहम बातें

#नोटबंदी का लंबे समय में असर नहीं

#नोटबंदी का कृषि में बोवाई में कुछ प्रभाव नहीं

#दो महीने में नोटबंदी से पैदा कमी होगी दूर पर्याप्त केश होगा मार्किट में

# नोटबंदी की तुलना करना गलत

# 2017-18 में जीडीपी 6.75 से 7.5 फीसदी तक रहेगी

चीन vs भारत

तमाम रेटिंग एजेंसी भारत को कम आंकती हैं ये सही नहीं रेटिंग एजेंसियों का स्तर खराब

चीन और भारत की तुलना गलत की है

ग्रोथ और क्रेडिट ग्रोथ पर चीन को ऊपर रखा जबकी भारत को 6 स्तर नीचे रखा जबकी चीन में मौजूदा हालत खराब

Advertisement

हमें रेटिंग एजेंसी पर सवाल खड़ा करना चाहिए

नोटबंदी का लक्ष्य कालाधन और जाली करेंसी ख़त्म करना है

तमाम प्रगति के बावजूद अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता नोटबंदी और बेरोजगारी के चलते है.

नोटबंदी का विश्लेषण-

#नोटबंदी के डिज़ाइन और लागू करने पर हम नहीं बोलेंगे

# नोटबंदी के नुक्सान और फायदे- कुछ समय के लिए लोगों को खामियाज़ा उठाना पड़ा पर लंबे समय में फायदा

#कैश डिपाजिट कम होगा, कालाधन भी, इससे जीडीपी में बढ़ोतरी होगी और टैक्स जमाकरने में भी बढ़ोतरी

#ज़्यादा डिटेल में नहीं नफा नुकसान जोड़ सकते क्योंकि ये इतिहास में पहले बार हुआ है इसकी तुलना नहीं कर सकते

#कैश का सप्लाई कम हुआ और डिपॉज़िट बढ़ी हैं

# जहां तक कीमत की बात है डिपॉज़िट का रेट कम हुआ और कैश का प्राइज ऊपर गया

#8 नवंबर से 8 दिसंबर तक कैश का अकाल कम है पर मानसिक तौर पर ज़्यादा लगा

#दो महीने में पूरा नोटबंदी का असर पूरी तरह ख़त्म हो जायेगी और पैसा पर्याप्त होगा

कृषि के क्षेत्र में -

गेहूं और रबी की फसल पर कोई नोटबंदी का प्रभाव नहीं

बुवाई पर नोटबंदी का असर नहीं

बैंक क्रेडिट नीचे गिरा रुरल क्रेडिट भी कम हुआ

रियल एस्टेट के दाम गिरे जो लक्ष्य भी था

Advertisement

अर्थव्यवस्था की बड़ी चुनौती

#असक्रिय वितरण: स्वास्थय और शिक्षा में राज्य पीछे हैं अभी वो तेज़ी नहीं

#प्राइवेट सेक्टर प्रॉपर्टी राइट पर सफाई नहीं

Advertisement
Advertisement