scorecardresearch
 

सोलर एनर्जी से चलने वाला पहला हवाईअड्डा बनेगा सीआईएएल

कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (सीआईएएल) देश में ऐसा पहला हवाईअड्डा बनने जा रहा है जो सौर बिजली से परिचालन करेगा. केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी सीआईएएल की हरित पहल 12 मेगावाट सौर बिजली परियोजना का 18 अगस्त को हवाईअड्डा परिसर में उद्घाटन करेंगे.

Advertisement
X
file image
file image

कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (सीआईएएल) देश में ऐसा पहला हवाईअड्डा बनने जा रहा है जो सौर बिजली से परिचालन करेगा. केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी सीआईएएल की हरित पहल 12 मेगावाट सौर बिजली परियोजना का 18 अगस्त को हवाईअड्डा परिसर में उद्घाटन करेंगे.

Advertisement

हवाईअड्डे के प्रबंध निदेशक वी.जे. कुरियन ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कार्गो कांप्लेक्स के निकट 45 एकड़ में लगाए गए फोटोवोल्टैक (पीवी) पैनल चालू होते ही कोचीन हवाईअड्डा को प्रतिदिन 50,000 से 60,000 यूनिट बिजली मिलने लगेगी.

गौरतलब है कि हवाई अड्डे पर सोलर फील्ड लगाने के लिए ग्लोबल टेंडर के तहत बंगलुरू आधारित बोश लिमिटेड के कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था. कंपनी ने इस काम को रिकॉर्ड 6 महीने में पूरा कर लिया है.

 

Advertisement
Advertisement