scorecardresearch
 

भारत में धूम मचा देगी यह नई स्पोर्ट्स बाइक

बाइक के शौकीनों के लिए एक बड़ी खबर. अब थोड़े ही दिनों में एक ऐसी स्पोर्ट्स बाइक आने वाली है जिसकी लुक और परफॉर्मेंस आपको जीत लेगी. इसकी रफ्तार और इसका डिजाइन आपको हैरान कर देगा. यह है ऑस्ट्रियन बाइक निर्माता कंपनी KTM की RC 390.

Advertisement
X
KTM की RC 390
KTM की RC 390

बाइक के शौकीनों के लिए एक बड़ी खबर. अब थोड़े ही दिनों में एक ऐसी स्पोर्ट्स बाइक आने वाली है जिसकी लुक और परफॉर्मेंस आपको जीत लेगी. इसकी रफ्तार और इसका डिजाइन आपको हैरान कर देगा. यह है ऑस्ट्रियन बाइक निर्माता कंपनी KTM की RC 390.

Advertisement

यह शानदार बाइक दरअसल जर्मन कार रेसिंग सीरीज ADAC के बाइक का जूनियर संस्करण है. यह बाइक लगभग सवा दो लाख रुपये में मिलेगी. यह बाइक लुक में सबसे जुदा है और बिलकुल अलग दिखती है. इसका प्रोडेक्टर लैंप नीचे है और बहुत ही आकर्षक दिखता है. इसके पैनल बहुत ही खुले-खुले और स्टाइलिश हैं.

इंजन का ऊपर और नीचे का हिस्सा बहुत स्मार्ट है. इसमें दिन में भी जलने वाली छोटी लाइटें हैं जैसी महंगी कारों में होती हैं. इसका रियर व्यू मिरर भी तिकोना और स्टाइलिश है. इसमें ही टर्न सिग्नल (गाड़ी मोड़ते समय जलाई जाने वाली बत्तियां) बनी हुई हैं.

इसका फ्यूल टैंक साढ़े नौ लीटर का है और बाहर से बिल्कुल नहीं दिखता है. कंपनी ने इसकी पिछली सीट को कुछ इस तरह से बनाया है कि वह दिखती नहीं और एक संपूर्ण स्पोर्ट्स बाइक का हिस्सा लगती है. इसकी टेल लाइट तो वाकई शानदार है और नीचे की ओर है. इसके नंबर प्लेट में ही टर्न लाइटें हैं.

Advertisement

इसका इंजन 373.2सीसी का है और इसका हॉर्सपॉवर 43.5 बीएचपी का है. इसके डायनमो को कुछ इस तरह से बनाया गया है कि वह अतिरिक्त पॉवर की जरूरत पूरी कर सके.

Advertisement
Advertisement