scorecardresearch
 

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 245 अंक लुढ़का

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को करीब 245 अंक टूटकर 29,000 अंक के स्तर से नीचे आ गया. विशेष रूप से स्वास्थ्य सेवा, प्रौद्योगिकी और वाहन कंपनियों  के शेयरों में बिकवाली का सिलसिला चलने से बाजार में गिरावट आई.

Advertisement
X
BSE
BSE

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को करीब 245 अंक टूटकर 29,000 अंक के स्तर से नीचे आ गया. विशेष रूप से स्वास्थ्य सेवा, प्रौद्योगिकी और वाहन कंपनियों  के शेयरों में बिकवाली का सिलसिला चलने से बाजार में गिरावट आई.

Advertisement

तिमाही नतीजों से पहले निवेशकों ने बाजार पर बड़ा दांव लगाने से कोताही बरती. इस बीच, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में आठ दिन में पहली बार गिरावट आई और यह 83.80 अंक टूटकर 8,750.20 अंक पर आ गया.

ब्रोकरों ने कहा कि कई बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों से पहले निवेशकों के सतर्कता भरे रुख और वैश्विक बाजारों के मिश्रित रख से घरेलू बाजार में गिरावट आई.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 29,087.25 अंक पर मजबूत खुला. एक समय यह दिन के उच्च स्तर 29,094.61 अंक तक गया. हालांकि, कारोबार के अंतिम घंटे में कुछ बड़ी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स 29,000 अंक से नीचे आकर अंत में यह 244.75 अंक या 0.84 प्रतिशत के नुकसान से 28,799.69 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 23 में गिरावट आई, जबकि सात में लाभ रहे.

Advertisement

निफ्टी भी 83.80 अंक या 0.95 प्रतिशत के नुकसान से 8,750.20 अंक पर आ गया. कारोबार के दौरान यह 8,722.40 से 8,840.80 अंक के दायरे में रहा.

इस बीच, मुद्रास्फीति में गिरावट लगातार पांचवें महीने गिरावट का सिलसिला जारी रहा. मार्च माह की थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति घटकर शून्य से 2.33 प्रतिशत नीचे आ गई है. बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 0.51 प्रतिशत व स्मालकैप में 0.34 प्रतिशत की गिरावट आई. एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख रहा. वहीं यूरोपीय बाजार शुरुआती कारोबार में ऊपर चल रहे थे.

Advertisement
Advertisement