scorecardresearch
 

एलईडी बल्ब के दाम घटकर 44 रुपये पर आ जाएंगे : पीयूष गोयल

ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए घरेलू लाइटिंग योजना के तहत तीन करोड़ एलईडी बल्बों के वितरण की उपलब्धि हासिल करने के बाद बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इन लाइटों के दाम आने वाले दिनों में घटकर 44 रुपये प्रति इकाई पर आ जाएंगे.

Advertisement
X
सस्ता हो जाएगा एलईडी बल्ब
सस्ता हो जाएगा एलईडी बल्ब

ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए घरेलू लाइटिंग योजना के तहत तीन करोड़ एलईडी बल्बों के वितरण की उपलब्धि हासिल करने के बाद बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इन लाइटों के दाम आने वाले दिनों में घटकर 44 रुपये प्रति इकाई पर आ जाएंगे.

Advertisement

75% सस्ते हुए एलईडी बल्ब
गोयल ने कहा, हम 'मेक इन इंडिया' अभियान को प्रोत्साहन देंगे. हमारा मकसद एलईडी का दाम 44 रुपये प्रति इकाई पर लाना है. पहले मैंने हल्के अंदाज में यह बात कही थी, पर अब यह हमारे लिए नया लक्ष्य है. सार्वजनिक क्षेत्र की ईईएसएल ने जून में एलईडी बल्ब 73 रुपये का खरीदा, जबकि फरवरी, 2014 में इसका दाम 310 रुपये था. इस तरह एलईडी के दाम में 75 प्रतिशत की कमी आई.

कम होगीं रिटेल कीमतें
गोयल ने लाइटिंग उद्योग के प्रतिनिधियों से एलईडी के खुदरा दामों में कमी करने को कहा है, जो अभी भी 300 रुपये के उच्च स्तर पर हैं. वह एनर्जी एफिशियंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) द्वारा सरकार के घरेलू दक्ष लाइटिंग कार्यक्रम (डेल्प) के तहत तीन करोड़ एलईडी बल्बों के वितरण के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

Advertisement

फिलहाल 6 राज्यों में योजना जारी
ईईएसएल की विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह योजना छह राज्यों - राजस्थान, दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश तथा हिमाचल प्रदेश में चलाई जा रही है. इसे तेजी से अन्य राज्यों में भी विस्तार दिया जा रहा है.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement