सरकार अगले दो साल में देशभर के सभी स्ट्रीट लाइटों को एलईडी बल्ब से बदलेगी. केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को यह बात कही. उन्होंने कहा कि कर्नाटक को केंद्र की ऊर्जा दक्षता योजना में शामिल होना चाहिए.
गोयल ने आज बेंगलुर में राज्यों की अक्षय उर्जा एजेंसियों के संघ (एरियाज) के पहले स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि घरेलू उर्जा दक्षता कार्यक्रम के तहत सभी घरेलू बल्बों को एलईडी से बदलने का प्रयास किया जा रहा है.
कर्नाटक को केंद्र सरकार के ऊर्जा दक्षता कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए. एक बयान में मंत्री ने कहा कि सरकार देशभर में सभी स्ट्रीट लाइटों को अगले 24 महीनों में एलईडी बल्ब से बदलेगी.
गौरतलब है कि जनता को ऊर्जा संरक्षण एवं बिजली बचत के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एलईडी का वितरण शुरू किया गया था. देश में करीब 20 करोड़ लोगों को एलईडी बांटने का लक्ष्य रखा गया है. एलईडी वितरण का कार्य सबसे पहले काशी से शुरू किया गया था.