scorecardresearch
 

लेमन मोबाइल्स ने भारत में उतारा Full HD स्‍मार्टफोन

मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी लेमन मोबाइल्स ने अपनी 'एस्पाइरेशन श्रृंखला' के तहत मंगलवार को एक पूर्ण हाई डेफिनिशन (Full HD) स्मार्टफोन 'A4' पेश किया.

Advertisement
X
लेमन मोबाइल्स
लेमन मोबाइल्स

मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी लेमन मोबाइल्स ने अपनी 'एस्पाइरेशन श्रृंखला' के तहत मंगलवार को एक पूर्ण हाई डेफिनिशन (Full HD) स्मार्टफोन 'A4' पेश किया.

Advertisement

A4' में 13 मेगापिक्‍सल (एमपी) का कैमरा, 1.2 गीगाहट्र्ज क्वाड कोर प्रोसेसर और 12.7 सेमी के आईपीएस डिसप्ले से लैस है. फास्टट्रैक कम्युनिकेशंस के निदेशक संदीप मुशरान ने कहा, ' A4 ' स्मार्टफोन पेश करने का उद्देश्य बाजार में अलग पहचान बनाना है. इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका आसान इस्तेमाल और ढेरों खूबियां होना है. इसके साथ ही इसमें दो सिम का विकल्प दिया गया है.' कंपनी के मुताबिक, A4 की कीमत लगभग 18,000 रुपये है.

Advertisement
Advertisement