scorecardresearch
 

LIC बदलेगी भारतीय रेल की तकदीर

धन की कमी से जूझ रहे रेलवे के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम अच्छी खबर लेकर आया है. बुधवार को उसने रेल से जुड़ी परियोजनाओं के लिए डेढ़ लाख करोड़ रुपये देने का वचन दिया. यह राशि पांच साल की अवधि में दी जाएगी.

Advertisement
X
भारतीय रेल
भारतीय रेल

धन की कमी से जूझ रहे रेलवे के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम अच्छी खबर लेकर आया है. बुधवार को उसने रेल से जुड़ी परियोजनाओं के लिए डेढ़ लाख करोड़ रुपये देने का वचन दिया. यह राशि पांच साल की अवधि में दी जाएगी.

Advertisement

यह जानकारी वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दी. उन्होंने कहा कि यह वाणिज्यिक निर्णय है. जीवन बीमा निगम पांच सालों की अवधि में रेलवे में 1.5 लाख करोड़ रुपये लगाएगा. यह राशि रेलवे के विभिन्न सहयोगियों द्वारा बांड के रूप में जारी की जाएगी. अगले साल से ऐसे बांड जारी होने शुरू हो जाएंगे.

जीवन बीमा निगम औसतन हर साल 30,000 करोड़ रुपये रेलवे में लगाएगा. पांच सालों तक यह निवेश होगा. यह जानकारी निगम के चेयरमैन एस के रॉय ने दी. निगम हर साल रेलवे द्वारा जारी बांडों को खरीदकर यह निवेश करेगा. इस आशय का एक समझौता रेलवे और बीमा निगम में हुआ है.

यह अभी तय नहीं हुआ है कि इसमें बीमा निगम को कितना ब्याज मिलेगा. लेकिन यह आकर्षक ही होगा.

Advertisement
Advertisement