scorecardresearch
 

बीमा पॉलिसी को आधार से न‍हीं किया लिंक, तो आ सकती है ये दिक्कत

आधार कार्ड  से अब आपको बीमा पॉलिसी को लिंक करना भी अनिवार्य कर दिया गया है. इसके लिए आपके पास 31 दिसंबर तक का समय है. लेकिन अगर आप इस तारीख तक अपनी बीमा पॉलिसी को आधार से लिंक नहीं कर पाए, तो इसका काफी असर आप पर पड़ेगा. 31 दिसंबर के बाद आधार से बीमा पॉलिसी का लिंक होना अहम होगा और इसे इसकी केवाईसी प्रक्रिया का एक अहम हिस्सा बना दिया जाएगा.

Advertisement
X
बीमा पॉलिसी को आधार से लिंक करना भी जरूरी है
बीमा पॉलिसी को आधार से लिंक करना भी जरूरी है

Advertisement

आधार कार्ड  से अब आपको बीमा पॉलिसी को लिंक करना भी अनिवार्य कर दिया गया है. इसके लिए आपके पास 31 दिसंबर तक का समय है. लेकिन अगर आप इस तारीख तक अपनी बीमा पॉलिसी को आधार से लिंक नहीं कर पाए, तो इसका काफी असर आप पर पड़ेगा. 31 दिसंबर के बाद आधार से बीमा पॉलिसी का लिंक होना अहम होगा और इसे इसकी केवाईसी प्रक्रिया का एक अहम हिस्सा बना दिया जाएगा.

हो सकती हैं कई दिक्कतें

31 दिसंबर तक अगर आपने अपनी बीमा पॉलिसी को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया, तो आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इसमें सबसे ज्यादा दिक्कत उन लोगों को हो सकती है, जो अपनी बीमा पॉलिसी को क्लेम करने की तैयारी कर रहे हैं.

आधार से लिंक न होने की स्थ‍िति में उन्हें क्लेम हासिल करने में दिक्कत पेश आ सकती है. बीमा कंपनी क्लेम सेटल करने के लिए आपके सामने आधार को बीमा पॉलिसी से लिंक करने की शर्त रख सकती है.  

Advertisement

लिंक करने के लिए है कम समय

बीमा पॉलिसी को लिंक करने के लिए जो समय सीमा तय की गई है, वह काफी कम साबित हो सकती है. अब लोगों के पास डेढ़ महीने से भी कम वक्त बचा हुआ है इस काम को पूरा करने के लिए. अभी स्थ‍िति ऐसी है कि कुछ लोग आधार को अलग-अलग सेवाओं से लिंक करने को लेकर काफी उलझन में हैं. कुछ लोगों को तो पता ही नहीं है कि उन्हें यह काम करना कैसे है.

जागरूक करने की है जरूरत

इसके लिए जरूरी है कि इंश्योरेंस कंपनियां अपने ग्राहकों को इस संबंध में जागरूक करें और उन्हें बीमा पॉलिसी को आधार से लिंक करने के संबंध में न सिर्फ याद दिलाए, बल्क‍ि उन्हें जागरूक भी करे. कंपनियों की तरफ से जब ये कोश‍िश बड़े स्तर पर की जाएगी, तब ही 31 दिसंबर तक यह काम पूरा हो सकेगा.

IRDAI ने जारी किया निर्देश

बता दें कि बीमा नियामक प्राधिकरण आईआरडीएआई निर्देश जारी कर चुका है कि हर  बीमा पॉलिसी को आधार से लिंक करना जरूरी है. इसके लिए 31 दिसंबर आख‍िरी तारीख तय की गई है. याद रख‍िये कि बैंक खाता समेत कई अन्य स्कीम्स को आपको आधार से 31 दिसंबर से पहले लिंक करना है. ऐसा नहीं करने पर आपको सेवा बाध‍ित होने का खतरा है.

Advertisement
Advertisement