पेशेवर नेटवर्किंग साइट लिंक्डइन ने कहा है कि जल्द ही आधे से ज्यादा ‘ट्रैफिक’ मोबाइल उपकरणों से आएगा. लिंक्डइन टेक्नोलॉजी सेंटर, भारत के प्रमुख (इंजीनियरिंग) वेंकटसुब्रमण्यन ने संवाददाताओं से कहा, ‘अब दुनिया ज्यादा से ज्यादा मोबाइल हो रही है. अब लोग वेब पर स्मार्टफोन, टैबलेट के जरिये जा रहे हैं. जरूरी नहीं है कि इंटरनेट के लिए वे डेस्कटॉप या लैपटॉप का ही इस्तेमाल करें.’
उन्होंने कहा, ‘यदि आप लिंक्डइन की ओर देखें, तो हमारा 43 फीसद ट्रैफिक मोबाइल उपकरणों के जरिये आ रहा है. जल्द ही यह आंकड़ा आधे से अधिक पर पहुंच जाएगा.’ उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से मोबलाइजिंग पर ध्यान दिया जा रहा है. हम मोबाइल के जरिये अधिक से अधिक लोगों को लिंक्डइन उपलब्ध करा रहे हैं.’ उन्होंने बताया कि आज की तारीख में वैश्विक स्तर पर लिंक्डइन के सदस्यों की संख्या 30 करोड़ से अधिक है. इनमें से 2.6 करोड़ सदस्य भारत से हैं.