लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान में कुछ ही दिन बचे हैं. इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने आम लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. इसके तहत राज्य में 500 स्क्वायर फीट तक के मकान को प्रॉपर्टी टैक्स के दायरे से बाहर कर दिया गया है. यह फैसला शुक्रवार कोमुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस की अगुवाई में कैबिनेट की बैठक में लिया गया. इसका मतलब यह हुआ कि जिन लोगों के मकान 500 स्क्वायर फीट में हैं उन्हें अब प्रॉपर्टी टैक्स से छुटकारा मिल गया है. सरकार के इस फैसले का सबसे ज्यादा फायदा मध्यम वर्ग के लोगों को मिलने वाला है.आगामी चुनाव को देखते हुए इसे राज्य सरकार का बड़ा फैसला माना जा रहा है.
CM @Dev_Fadnavis chairs Pune Metropolitan Region Development Authority (PMRDA) meeting in Mumbai. Ministers Girish Bapat, Prakash Mehta were present. pic.twitter.com/ernGHQqO9w
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) March 8, 2019
कैबिनेट बैठक के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने पुणे महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (पीएमआरडीए) के लिए 1722 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी. इस बजट की रकम में 23 फीसदी मेट्रो और 33 फीसदी रिंग रोड के लिए खर्च करने की योजना है. कैबिनेट ने हिंजवडी-शिवाजीनगर मेट्रो के लिए जमीन अधिग्रहण को भी मंजूरी दी.बैठक में कैबिनेट मंत्री गिरिश बापत और प्रकाश मेहता भी मौजूद थे .
CM @Dev_Fadnavis distributes farm land certificates to family members of martyrs on #InternationalWomensDay #महिलादिवस
These families include the jawan who got martyred during previous Indo-Pak wars. pic.twitter.com/i44nbNGRZY
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) March 8, 2019
इससे पहले मुख्यमंत्री फडनवीस ने महिला दिवस के मौके पर 1971 के भारत-पाकिस्तान जंग में शहीद जवानों के परिवार के सदस्यों को कृषि योग्य जमीन के प्रमाण पत्र वितरित किया.