अगर आप भी नवरात्र में अपना घर खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके पास सबसे सस्ता होम लोन हासिल करने का मौका है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक इंडियन बैंक ने इसके लिए एक विशेष ऑफर शुरू किया है. इसके तहत आपको सालाना 8.25 फीसदी ब्याज चुकाना होगा. बैंक का दावा है कि बैंकिंग इंडस्ट्री में होम लोन पर यह सबसे कम ब्याज दर है.
बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक यह ऑफर सिर्फ 31 मार्च तक चलेगा. अगर आप इसका फायदा उठाना चाहते हैं, तो आपको इस अवधि के दौरान ही लोन लेना होगा. इस लोन को चुकाने के लिए आपको 30 साल की अवधि का चुनाव करना होगा.
बैंक ने अपने कस्टमर्स को जानकारी देते हुए बताया है कि कोई भी आवेदनकर्ता इस होम लोन के लिए अप्लाई कर सकता है. बैंक के मुताबिक इस लोन की राशि की कोई ऊपरी लिमिट नहीं है. आप बैंक से जितना चाहें होम लोन के तौर लोन ले सकते हैं.Don’t make it too late. Buy your dream home today with the lowest interest rate offered in the banking industry - 8.25% p.a.! Apply for Indian Bank Home Loan today: https://t.co/lJq9RIeSoA #IndianBank #HomeLoan pic.twitter.com/mCkjaSyj24
— Indian Bank (@MyIndianBank) March 22, 2018
बता दें कि फिलहाल रियल इस्टेट मार्केट घरों की कम खरीद की परेशानी से जूझ रहा है. ऐसे में कई बिल्डर अपने फ्लैट की खरीदारी करने वालों को कई ऑफर दे रहे हैं. त्योहार के वक्त अगर आप घर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यही सही मौका है.