लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) की सहायक कंपनी एलएंडटी कंस्ट्रक्शन के पानी और नवीकरणीय ऊर्जा कारोबार को जुलाई और अगस्त 2014 में 1283 करोड़ रुपये के नए ठेके मिले हैं. यह जानकारी एलएंडटी ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर दी.
बयान के मुताबिक, सबसे बड़ा ठेका जलापूर्ति और वितरण कारोबार और उसकी साझा उपक्रम साझेदार कंपनी एनसीसी लिमिटेड को उत्तर प्रदेश जल निगम से आगरा जलापूर्ति परियोजन-पैकेज के लिए मिला है. जापान अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एजेंसी की सहायता से चल रही इस परियोजना के लिए साझा उपक्रम कंपनी को 745 करोड़ रुपये का ठेका है, जिसमें से एलएंडटी की हिस्सेदारी 410 करोड़ रुपये की है.