scorecardresearch
 

एक लाख करोड़ रुपये हुआ महिंद्रा एंड महिंद्रा का मार्केट कैप

महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने मंगलवार को बड़ी उपलब्ध‍ि हासिल की है. मंगलवार को कंपनी उन फर्म की कतार में शामिल हो गई है, जिनका मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये है. कंपनी को ये उपलब्ध‍ि उसके शेयरों ने दी है.

Advertisement
X
महिंद्रा एंड महिंद्रा
महिंद्रा एंड महिंद्रा

Advertisement

महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने मंगलवार को बड़ी उपलब्ध‍ि हासिल की है. मंगलवार को कंपनी उन कंपनियों की कतार में शामिल हो गई है, जिनका मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये है. कंपनी को ये उपलब्ध‍ि उसके शेयरों ने दी है. कंपनी के शेयर 52 हफ्ते के ऊंचे स्तर पर पहुंच गए हैं. मंगलवार को कारोबार के दौरान बीएसई पर महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर साल के नए हाई पर पहुंच गए हैं.

कंपनी के शेयर  819.10 रुपये के भाव पर पहुंच गए हैं. स्टॉक्स में आई इस बढ़त ने ही कंपनी के मार्केट कैप को 1 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में मदद की है. इसके साथ ही कंपनी टॉप 30 कंपनियों में शामिल हो गई है.

मंगलवार को कारोबार के दौरान एमएंडएम का वैल्युएशन 1.01 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इस बढ़ोतरी के साथ कंपनी न  सिर्फ टॉप 30 कंपनियों में शामिल हुई है, बल्क‍ि इसने देश की चौथी बड़ी ऑटो मेकर कंपनी टाटा मोटर्स को भी पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement

एमएंडएम ने न सिर्फ टाटा मोटर्स को पीछे छोड़ा है, बल्क‍ि मार्केट कैप के मामले में आयशर मोटर्स लिमिटेड और बजाज ऑटो लिमिटेड और मारुति सुजुकी को भी पीछे छोड़ दिया है. इस बढ़ोतरी के साथ कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन और इं‍डसइंड बैंक की कतार में शामिल हो गई है. 

M&M की बढ़ी बिक्री:

मार्च महीने में महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल बिक्री में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. मार्च महीने में ऑटो मेकर कंपनी ने 56,202 यूनि‍ट्स बेची हैं.  घरेलू बाजार की बात करें, तो यहां कंपनी की बिक्री 10 फीसदी बढ़ी. यह 58,653 यूनि‍ट्स रही.

Advertisement
Advertisement