scorecardresearch
 

महिंद्रा रेवा मिलेगी अब किराए पर

इलैक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी महिंद्रा रेवा और किराये पर कार देने वाली कंपनी कार्स ऑन रेंट ने दिल्ली मुंबई और बंगलुरू में किराए पर कार सेवा शुरू करने का प्लान बनाया है. आम जनता के लिए अच्छी खबर ये है कि ये कार ऑटो से भी सस्ती पड़ेगी. लोगों को दो घंटे के लिए मजह 200 रुपये चुकाने होंगे.

Advertisement
X

इलैक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी महिंद्रा रेवा और किराये पर कार देने वाली कंपनी कार्स ऑन रेंट ने दिल्ली मुंबई और बंगलुरू में किराए पर कार सेवा शुरू करने का प्लान बनाया है. आम जनता के लिए अच्छी खबर ये है कि ये कार ऑटो से भी सस्ती पड़ेगी. लोगों को दो घंटे के लिए मजह 200 रुपये चुकाने होंगे.

Advertisement

करार के मुताबिक महिंद्रा ई-20 को किराए पर दिया जाएगा. लोग प्रति घंटे किराए के हिसाब से भी कार ले सकेंगे. कार लेने के लिए आपको ड्राइविंग आनी चाहिए और बुकिंग के लिए आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट और क्रेडिट कार्ड होना चाहिए.

कंपनी एक अक्‍टूबर 2013 से लोगों को 800 रपये के किराए पर 24 घंटे के लिए इलेक्ट्रिक कार देगी जिसे व्यक्ति खुद चला सकेगा.

कंपनी की योजना अन्य शहरों में भी इस सेवा को शुरू करने की है. कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि प्रत्येक शहर में उसके पास अभी पांच ई.20 कार होंगे और धीरे-धीरे इस सेवा का विस्तार अन्य शहरों में भी किया जाएगा.

कार्स ऑन रेंट के एमडी राजीव विज ने कहा कि ये स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप है, जिसका उद्देश्‍य सेल्फ ड्राइव में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करना है. गाड़ी लोग रेंट पर ले सकेंगे और 2 घंटे के लिए 200 रुपये चुकाने होंगे. महिंद्रा रेवा इलेक्ट्रिक वीहिकल्‍स के सीईओ चेतन मैनी ने कहा कि इस कार में एक इमरजेंसी किट दिया जाएगा, जिससे आप इसकी बैटरी को अपने घर के गीज़र या एसी के प्वाइंट से भी चार्ज कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कार्स ऑन रेंट के साथ जुड़ने से ग्राहक महिंद्रा ई.20 चलाने के फायदे और इसकी खूबियों से वाकिफ हो सकेंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement