scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलियाई खान परियोजना: अदानी, स्टैंडर्ड चार्टर्ड के बीच संबंध टूटे

ऑस्ट्रेलिया में गौतम अदानी के माइनिंग प्रोजेक्ट को एक और बड़ा झटका लगा है. स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने अदानी माइनिंग के साथ अपने संबंध तोड़ लिए हैं.

Advertisement
X
गौतम अदानी
गौतम अदानी

ऑस्ट्रेलिया में गौतम अदानी के माइनिंग प्रोजेक्ट को एक और बड़ा झटका लगा है. स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने अदानी माइनिंग के साथ अपने संबंध तोड़ लिए हैं. इस तरह से स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, भारतीय खनन कंपनी की विवादास्पद 16 अरब डालर की ऑस्ट्रेलियाई कोयला खान परियोजना से बाहर निकलने वाला दूसरा बैंक बन गया है.

Advertisement

यह घटनाक्रम ऑस्ट्रेलिया की एक संघीत य अदालद्वारा परियोजना को दी गई पर्यावरण मंजूरी को वापस लेने के फैसले के करीब एक सप्ताह बाद सामने आया है. पिछले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े बैंक कॉमनवेल्थ बैंक ने क्वीन्सलैंड स्थित करमाइकल कोयला खान परियोजना में अपनी वित्तीय सलाहकार की भूमिका छोड़ दी थी.

अदानी माइनिंग के प्रवक्ता ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में पांच साल लंबी मंजूरी प्रक्रिया में हो रहे विलंब को लेकर अदानी की अपनी चिंताओं के आधार पर स्टैंडर्ड चार्टर्ड की वित्तीय परामर्शदाता की भूमिका खत्म करने का उसने अनुरोध किया था.

गैरतलब है कि इस परियोजना से अदानी की कोशिश दुनिया की सबसे बड़ी कोल माइनिंग कंपनी बनना था. इस परियोजना के मुताबिक अदानी को यहां एक बंदरगाह का विस्तार भी करना था. लेकिन क्षेत्र के मूल निवासी और पर्यावरण प्रेमियों के विरोध के चलते यह परियोजना लंबे समय में अधर में लटकी हुई है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement