देश में बुलेट ट्रेन चलाने के सपने को आगे बढ़ाते हुए रेल मंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया कि रेलवे का 250 से 350 किलोमीटर प्रति घंटा की गति वाले गलियारों को तैयार करने में निवेश का प्रस्ताव है.
ममता ने लोकसभा में रेल बजट पेश करते हुए कहा, ‘उच्च गति वाले यात्री रेल गलियारे, जिन पर आगामी वर्षों से रेले चलेंगी, का निर्माण परिवर्तन का प्रयास है. छह गलियारों की पहचान कर ली गयी है. इन परियोजनाओं में अधिक निवेश अपेक्षित होगा और सार्वजनिक निजी भागीदारी से इन्हें अंजाम दिया जाएगा.’
उन्होंने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि उच्च गति वाला रेल गलियारा भारत के आर्थिक विकास का प्रेरक बनेगा और उपनगरीय कस्बों के विकास में इससे तेजी आएगी और महानगरों की ओर पलायन भी कम होगा.’ ममता ने कहा कि इन परियोजनाओं के मानक निर्धारण, कार्यान्वयन और निगरानी के लिए राष्ट्रीय उच्च गति रेल प्राधिकरण स्थापित करने का प्रस्ताव है.
उन्होंने कहा कि रेलवे माल ढुलाई की अपनी महात्वाकांक्षी परियोजना ‘डायमंड रेल कोरिडोर’ की तर्ज पर समर्पित यात्री गलियारा भी बनाएगी, जिसे ‘गोल्डन रेल कोरिडोर’ के नाम से जाना जाएगा. उन्होंने कहा कि हम अब समर्पित यात्री गलियारे की योजना बना रहे हैं, जिसकी मैं भारतीय रेल के गोल्डन रेल कोरिडोर के रूप में घोषणा करती हूं.’