बिना मौसम बारिश का असर फलों की कीमतों पर खासा पड़ा है. फलों के राजा आम की कीमत 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है. जबकि अन्य मौसमी फलों की कीमतों में भी 45 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. उद्योग मंडल एसोचैम के कराए एक सर्वे में यह जानकारी दी गई है.
एसोचैम ने बताया, ‘फलों का राजा आम खुदरा बाजार में 100 रुपये प्रति किलो पर बिक रहा है. वहीं अलफांसो आम का भाव 200 से 400 रुपये दर्जन तक पहुंच गया है. इसका कारण बेमौसमी बारिश है जिससे कुछ राज्यों में 50 फीसदी तक फसल को नुकसान पहुंचा है.’
एसोचैम ने एक सर्वे रिपोर्ट में कहा, ‘पिछले कुछ महीने बेमौसम बारिश से फलों के दाम आसमान छू रहे हैं. खासकर महानगरों और बड़े शहरों में इसके दाम में 40 से 45 फीसदी की वृद्धि हुई है.’ सर्वे के अनुसार मौसमी फलों के दाम बढ़ने से आम लोगों को फलों पर अपना बजट कम करना पड़ा है.
केले जैसे अन्य फलों के दाम भी बढ़े हैं. जहां पहले केला 30 से 40 रुपये दर्जन बिक रहा था वही अब 60 से 65 रुपये दर्जन पहुंच गया है. इसी प्रकार सेब का भाव पिछले साल के मुकाबले दोगुना है. एसोचैम ने यह सर्वे अप्रैल-मई 2015 में किया. इसमें 1,000 गृहणी और 1,000 कर्मचारियों को शामिल किया गया. मूल्यवृद्धि का ज्यादा असर दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद, कोलकाता, हैदराबाद और पुणे जैसे प्रमुख शहरों में हुआ है.
इनपुटः पीटीआई