भारतीय मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में जबरदस्त रिकवरी की है. ताजा आंकड़ों में मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ बीते 6 महीनों में सबसे ऊपर है. डेटा रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) की नियत मोनेटरी पालिसी रिव्यु मीटिंग से मिले.
कितनी रही ग्रोथ?
अकेले जून में दी निक्केई इंडिया मैन्युफैक्चरिंग PMI में इंडेक्स पर ग्रोथ 51.3 से बढ़कर 51.3 हो गई. यह देश में मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ नापने का एक पैमाना है. इंडेक्स बताता है कि व्यापार के माहौल में भी सुधार हुआ है.
गदगद है अर्थशास्त्री
मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की इस ग्रोथ से देश के अर्थशास्त्री बहुत खुश हैं. डेटा कंपाइलिंग की कंपनी मेर्किट के इकोनॉमिस्ट पोल्ल्यान्ना दे लिमा ने कहा कि PMI के बढ़ते नंबर बढ़ते आउटपुट की सच्ची गवाही है.