हप्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार उतार-चढाव के साथ सपाट बंद हुआ. दिन के कारोबार में फार्मा, बैंकिंग, आईटी शेयरों के अलावा बैंक निफ्टी दबाव के साथ बंद हुए. सेंसेक्स पर अहम गिरावट सनफार्मा, जेट एयरवेज, फोर्टिस और सुजलान के शेयरों में देखने को मिली.
निफ्टी पर भी सनफार्मा, भारती एयरटेल, लूपिन और एचसीएल टेक के शेयरों में बिकवाली हावी रही और सब लाल निशान में बंद हुए. बाजार के जानकारों का मानना है कि रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा से पहले बाजार में सुस्ती कायम रही.
सेंसेक्स 20.55 अंक चढकर 27,848.99 अंक और निफ्टी 0.25 अंक टूटकर 8433.40 अंक पर बंद हुआ. दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हल्की गिरावट के साथ शुरु हुए थे. भारतीय शेयर बाजार पर पिछले हफ्ते के आखिरी दिन खरीददारी हावी रही थी और दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त बनाते हुए बंद हुए थे.
सेंसेक्स ने करीब 60 अंकों की कमजोरी के साथ 27771 के स्तर पर सोमवार के कारोबार की शुरुआत की थी. वहीं निफ्टी 17 अंक गिरकर 8417 के स्तर पर खुला था. पहले सत्र के कारोबार में थोड़ी सुस्ती दिखाने के बाद सेंसेक्स ने 27959 का ऊपरी स्तर बनाया तो निफ्टी भी 8467 तक पहुंचने में कामयाब रहा. हालांकि यह बढ़त ज्यादा देर नहीं कायम रह सकी औ बाजार बंद होते होते सेंसेक्स 20 अंकों की बढ़त बचाते हुए हरे निशान में बंद हुआ और निफ्टी ने सारी बढ़त गंवा कर सपाट क्लोजिंग की.