वैश्विक बाजार से बेहतर संकेत मिलने से घरेलू मार्केट की तेज शुरुआत हुई. बेहतर शुरुआत करने के बाद घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए. निफ्टी जहां 28 अंक बढ़कर 10017 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स 78 अंकों की बढ़त के साथ 31924 के स्तर पर बंद हुआ.
सितंबर महीने में 10 हजार का स्तर पार करने के बाद अब एक बार फिर निफ्टी 10 हजार के पार पहुंचा है. आगे भी उम्मीद है कि बाजार के अच्छे दिन बने रहेंगे. आने वाले दिनों में कंपनियों के रिजल्ट और ऑटो व आईटी शेयरों के बेहतर प्रदर्शन का फायदा बाजार को मिल सकता है.
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को मार्केट बढ़त के साथ खुले थे. निफ्टी जहां 10 हजार के पार निकला. वहीं, सेंसेक्स 31923 के स्तर पर खुला. निफ्टी 25 अंक की बढ़त के साथ 10014 के स्तर पर अंक खुला. सेंसेक्स में 64 अंकों की बढ़त देखने को मिली.
शुरुआती कारोबार में मेटल, फार्मा और ऑटो के शेयरो में उछाल देखने को मिला. मार्केट बंद होने तक इन शेयरों का बेहतर प्रदर्शन बना रहा.