सोमवार की जोरदार गिरावट का असर मंगलवार को भी बना रहा. मार्केट लगभग पूरा दिन लाल निशान का पीछा करता रहा. सोमवार की तरह मंगलवर की सुबह भी निफ्टी और सेंसेक्स दोनों गिरावट के साथ खुले पर सोमवार की कहानी दोहराते हुए शेयर मार्केट ने आखिरी आधे घंटे में जबरदस्त तेजी पकड़ी और इस तेजी में सेंसेक्स 150 अंकों की बढ़त लेने में कामयाब रहा.
इस बढ़त को सेंसेक्स ने अंत तक बरकरार रखा और 153 अंकों की बढ़त के साथ 27,780 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 50 अंकों की छलांग लगाते हुए 8,368 पर बंद हुआ. कुल मिलाकर सेंसेक्स और निफ्टी में कुल 0.5 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई.
वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर आज दिनभर ग्रीस संकट से अलग जमकर कारोबार किया. मिडकैप और स्मॉलकैप ने 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोत्तरी दर्ज की.
सोमवार की तरह मंगलवर को भी फार्मा, एफएमसीजी के शेयरों की खरीदारी से बाजार रंग में लौटा. फार्मा, एफएमसीजी के शेयर 2.1 फीसदी तक की बढ़त लेकर बंद हुए. आज भी आईटी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली और 0.8 फीसदी तक लुढ़क गए.